दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

राज ठाकरे ने कहा- हम महाराष्ट्र में शांति चाहते हैं

महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के प्रमुख राज ठाकरे ने बुधवार को महाराष्ट्र पुलिस पर सवाल खड़े किए. मनसे प्रमुख ने कहा कि 135 मस्जिदों पर सुप्रीम कोर्ट द्वारा तय नियम को तोड़कर लाउडस्पीकर पर अज़ान की गई. महाराष्ट्र पुलिस बताए कि इन 135 मस्जिदों पर क्या कार्रवाई करेंगे.

raj-thackeray-slams-mh-police-on-loudspeaker-row
राज ठाकरे

By

Published : May 4, 2022, 1:49 PM IST

Updated : May 4, 2022, 4:57 PM IST

मुंबई :लाउडस्पीकर पर हनुमान चालीसा बजाने के आरोप में महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के 250 से अधिक कार्यकर्ताओं को अब तक हिरासत में लिया गया है. इस बीच महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना प्रमुख राज ठाकरे ने कहा कि मुझे बताया गया है कि 1400-1500 मस्जिदों में से 135 मस्जिदों पर सुप्रीम कोर्ट द्वारा तय नियम को तोड़कर लाउडस्पीकर पर अज़ान की गई. महाराष्ट्र पुलिस बताए कि आप इन 135 मस्जिदों पर क्या कार्रवाई करेंगे. आप हमारे कार्यकर्ताओं को पकड़ रहे हैं.

राज ठाकरे ने कहा कि हम देख रहे हैं कि कोर्ट ने जैसे कहा है वैसे कार्रवाई हो रही है या नहीं. या सिर्फ हमारे ऊपर कार्रवाई होगी. हम महाराष्ट्र में शांति चाहते हैं. अगर मंदिरों पर (गैरकानूनी लाउडस्पीकर) है तो उसे भी निकालो. ये विषय सामाजिक है, ये धार्मिक विषय नहीं है.

उधर, पुणे के खलकर हनुमान मंदिर में महाआरती करने के बाद पुलिस ने महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के सचिव अजय शिंदे के साथ छह अन्य लोगों को हिरासत में लिया है.

पढ़ें- Loudspeaker Row: मनसे प्रमुख ने शेयर किया बाल ठाकरे का पुराना वीडियो, मस्जिद के लाउडस्पीकरों का विरोध

इसी क्रम में संवाददाताओं से बात करते हुए मनसे प्रमुख ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट का कहना है कि लाउडस्पीकर की आवाज 45 से 55 डिसमल होनी चाहिए. घर के ग्राइंडर मिक्सर के बराबर आवाज होनी चाहिए, यदि आवाज इससे अधिक होती है तो उस पर कार्रवाई होनी चाहिए. यही मैं देख रहा हूं कि कार्रवाई हो रही है कि नहीं, कार्रवाई होगी कि नहीं होगी या सिर्फ हमारे ऊपर होगी. उन्होंने कहा कि हम महाराष्ट्र में शांति चाहते हैं कोई दंगा, फसाद नहीं चाहते हैं. साथ ही उन्होंने मस्जिद व मंदिरों दोनों जगहों से लाउडस्पीकर को हटाए जाने की बात कही.

उन्होंने कहा कि यह सामाजिक विषय है कोई धार्मिक विषय नहीं है. इस पर सरकार को एक्शन लेना चाहिए. राज ठाकरे ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले के नहीं मानने पर सरकार पर सवाल उठाया. साथ ही उन्होंने कहा कि जब निवेदन की भाषा नहीं समझ आती है तब आंदोलन की भाषा शुरू हो जाती है. मनसे प्रमुख ने कहा कि जब तक लाउडस्पीकर की आवाज बंद नहीं होती तब तक आंदोलन जारी रहेगा.

Last Updated : May 4, 2022, 4:57 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details