रायसेन।जिले केवार्ड क्रमांक-3 में संचालित आंगनबाड़ी केंद्र मैं परोसे जाने वाले मिड-डे मील के भोजन में मांस के टुकड़े निकलने के बाद पूरे शहर में सनसनी फैल गई. इसकी सूचना जब बच्चों ने अपने परिजनों को दी तो परिजनों ने खासा विरोध प्रदर्शन किया. मामले की जानकारी जैसे ही प्रशासनिक अधिकारी और राजनेताओं को लगी तो मौके पर पहुंचकर प्रशासनिक अधिकारियों ने पंचनामा बनाकर जांच शुरू कर दी.
भोजन में मांस के टुकड़े:आंगनबाड़ी केंद्र में बच्चों के लिए परोसे गए भोजन में मांस के टुकड़े निकले हैं. बच्चों को दी जाने वाली आलू टमाटर की सब्जी में जैसे ही मांस के टुकड़े बच्चों ने देखे तो बच्चों ने भोजन करने से इंकार कर दिया. सभी बच्चे अपने घर की ओर निकल गए. वहां उन्होंने अपने परिजनों को इसकी सूचना दी. जैसे ही परिजनों को इस मामले की जानकारी लगी तो परिजनों ने खासा विरोध किया.
मौके पर पहुंचे एसडीएम:आंगनबाड़ी कार्यकर्ता तरन्नुम ने बताया कि, मामले ने शहर में सनसनी सी फैला दी है. सूचना लगते ही एसडीएम मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल शुरू कर पंचनामा बनाया. इस आंगनबाड़ी केंद्र में मां भवानी समूह द्वारा भोजन पहुंचाया जाता है. जब भोजन पहुंचा और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता ने बच्चों को भोजन परोसा तो उसमें मांस का टुकड़ा निकला. इससे बच्चों को भोजन नहीं बांटा गया. इस बात से सुपरवाइजर को अवगत करा दिया है.
Shivpuri Crime News आंगनबाड़ी कार्यकर्ता पर लगा दवाइओं को जमीन में दफनाने का आरोप
भेजी जानी थी खीर-पूड़ी:आंगनबाड़ी केंद्रों में जो मेनू चार्ट लगा है. उसके अनुसार बुधवार के दिन खीर-पूड़ी भेजा जाना तय है. पर शहर की वार्ड क्रमांक 3 आंगनबाड़ी केंद्र में खीर-पूड़ी की जगह जो सब्जी भेजी गई थी. उसमें मांस का टुकड़ा निकलने से हड़कंप मच गया. बच्चे खाना छोड़ कर घर वापस चले गए. मिड-डे मील परोसने वाले समूह संचालक अशोक नाभिक का कहना है कि, किसी शरारती तत्व द्वारा इस तरह की घटना को अंजाम दिया गया है. जिससे समूह को छीना जा सके और मामले को धार्मिक रूप दिया जा सके.