रायपुर: राजधानी रायपुर में कांग्रेस के राष्ट्रीय अधिवेशन का समापन हो गया. समापन कार्यक्रम के दौरान कांग्रेस पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, महासचिव प्रियंका गांधी और राजस्थान सीएम अशोक गहलोत समेत कई नेताओं ने मुख्यमत्री भूपेश बघेल को अधिवेशन के सफल आयोजन के लिए बधाई दी. आपको बता दें कि यह पहला मौका था जब कांग्रेस पार्टी का इतना महत्वपूर्ण और राष्ट्रीय स्तर का आयोजन छत्तीसगढ़ में किया गया था.
"छत्तीसगढ़ प्रदेश के लोगों को बहुत बहुत धन्यवाद": मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा ''मैं छत्तीसगढ़ प्रदेश के लोगों को बहुत बहुत धन्यवाद देता हैं. आपने शानदार कांग्रेस अधिवेशन किया. देश के कोने कोने से दस हजार डेलिगेट्स यहां पहुंचे. कन्याकुमारी से लेकर श्रीनगर तक, नार्थ इस्ट से भी यहां डेलिगेट्स आए हैं. सभी को एक जगह लाने का काम कांग्रेस ने किया. भूपेश बघेल ने मुझे सबसे पहले आमंत्रण दिया था. चाहे ईडी की रेड हो, सीबीआई की रेड हो, उन्होंने दावा किया था कि आयोजन अच्छा होगा. उन्होंने यह साबित भी कर दिया."
खड़गे ने रायपुर कांग्रेस अधिवेशन को ऐतिहासिक बताया: मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा ''इससे पहले उदयपुर सेशन में अशोक गहलोत ने आयोजन किया था. रायपुर कांग्रेस अधिवेशन ऐतिहासिक है. हर जगह मीटिंग होती है, कॉन्फ्रेंस होती है, पब्लिक मीटिंग होती है, लेकिन कांग्रेस अधिवेशन होना, मुझ जैसे नेता को ब्लॉक अध्यक्ष से कांग्रेस अध्यक्ष पद तक पहुंचने का मुझे अवसर मिला. मैं सोनिया गांधी, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी को धन्यवाद देता हूं.''