रायपुर: छत्तीसगढ़ में चुनाव करीब है. सत्ता वापसी के लिए कांग्रेस फूंक फूंक कर कदम रख रही है. मोहन मरकाम की जगह दीपक बैज को पीसीसी चीफ की जिम्मेदारी दी गई है. चुनावी साल है, लिहाजा पीसीसी चीफ दीपक बैज के पास कम समय में समर्पित नेता कार्यकर्ता की टीम बनाने की चुनौती है. इस चुनौती से पार पाने के लिए दीपक बैज होमवर्क तेज करने के साथ ही स्थानीय मुद्दों को हिसाब से टीम बनाने में जुटे हैं.
युवाओं से लैस होगी कांग्रेस की नई फौज: पार्टी सूत्रों के मुताबिक दीपक बैज की नई टीम में करीब 150 से ज्यादा सदस्य होंगे. तीन नए महामंत्री, 90 सचिव, 25 संयुक्त महासचिव भी हो सकते हैं. एक या दो उपाध्यक्ष और कोषाध्यक्ष को भी बदला जा सकता है. खास बात यह है कि 50% जिम्मेदारी 50 साल से कम उम्र के लोगों को दी जाएगी. एनएसयूआई और यूथ कांग्रेस से रिटायर ऐसे लोगों को प्राथमिकता दी जाएगी, जिन्हें पीसीसी में जगह नहीं मिल पाई है.
नई प्रदेश कार्यकारणी में एनएसयूआई और यूथ कांग्रेस से रिटायर लोगों को प्राथमिकता दी जाएगी. -दीपक बैज, प्रदेशाध्यक्ष, छत्तीसगढ़ कांग्रेस
वरिष्ठ और अनुभवी नेताओं को भी मौका: दीपक बैज की नई टीम में 50% युवाओं को मौका मिलने की संभावना है. वरिष्ठ और अनुभवी नेताओं को भी प्रदेश कार्यकारिणी में शामिल किया जाएगा. पीसीसी चीफ दीपक बैज का दावा है कि नई कार्यकारिणी का आगामी विधानसभा चुनाव में पार्टी को बहुत लाभ होगा.