दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

रायपुर-इंदौर इंडिगो फ्लाइट की लैंडिंग करते ही केबिन से निकला धुआं

रायपुर-इंदौर इंडिगो की एक उड़ान की लैंडिंग करने के बाद केबिन से धुआं निकलते देखा गया. इसकी जानकारी DGCA ने दी. इस संबंध में इंडिगो एयरलाइन प्रबंधन से पूरी रिपोर्ट मांगी है.

रायपुर-इंदौर इंडिगो फ्लाइट
रायपुर-इंदौर इंडिगो फ्लाइट

By

Published : Jul 6, 2022, 6:05 PM IST

Updated : Jul 6, 2022, 7:32 PM IST

इंदौर : रायपुर-इंदौर इंडिगो की एक उड़ान की लैंडिंग करने के बाद केबिन से धुआं निकलते देखा गया. इसकी जानकारी नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीसीजीए) ने बुधवार को इंडिगो एयरलाइन से रिपोर्ट मांगी है. रायपुर-इंदौर इंडिगो फ्लाइट के केबिन में धुआं निकलने की जानकारी मिलते ही सुरक्षा जांच हुई. DGCA के आधिकारिक बयान में कहा गया है कि केबिन क्रू को रायपुर-इंदौर इंडिगो फ्लाइट A320 Neo विमान की लैंडिंग के दौरान उसके केबिन से धुंआ निकलने की सूचना मिली थी.

डीसीजीए ने बताया कि सभी यात्री विमान से सुरक्षित उतार लिये गए हैं. अधिकारियों ने कहा कि नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) घटना की जांच कर रहा है. इंडिगो ने इस मामले पर किसी भी प्रकार की प्रतिक्रिया देने से इनकार कर दिया है. अधिकारियों ने कहा कि ए 320 विमान के लैंडिंग के बाद केबिन क्रू ने केबिन में धुआं देखा. पिछले 18 दिनों में इस एयरलाइन के विमानों में आठ तकनीकी खराबी की घटनाओं के बाद विमानन नियामक डीजीसीए ने बुधवार को स्पाइसजेट को कारण बताओ नोटिस जारी किया है.

इंडिगो की पहले भी हुई इमरजेंसी लैंडिंग : इससे पहले 22 जून को राजधानी भोपाल में इंडिगो की फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग से एयरपोर्ट पर हड़कंप मच गया था. काफी देर तक यह साफ नहीं हो पाया था कि आखिर कौन-सी आफत आई कि विमान की इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी. बाद में एयरपोर्ट अथॉरिटी ने साफ किया था कि खराब मौसम की वजह से प्लेन का रुट डायवर्ट कर दिया गया. विमान संख्या 6E-6402 को इसके बाद सकुशल भोपाल के राजा भोज एयरपोर्ट पर उतार लिया गया. इंडिगो के इस विमान में क्रू मेम्बर्स समेत 140 लोग सवार थे. यह विमान इंदौर बाइंड था.

स्पाइस जेट के विमानों की इमरजेंसी लैंडिंग : नागरिक उड्डयन निदेशालय (DGCA) ने एक अप्रैल से हुई घटनाओं को लेकर विमानन कंपनी स्पाइस जेट को सुरक्षित विमान सेवा मुहैया कराने में नाकाम करार देते हुए कारण बताओ नोटिस जारी किया है. स्पाइस जेट को तीन सप्ताह के भीतर नोटिस का जवाब देना है. कारण बताओ नोटिस को ट्वीट करते हुए नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि यात्रियों की सुरक्षा सर्वोपरि है. सुरक्षा व्यवस्था में हुई छोटी सी भूल की भी जांच होगी और उसे ठीक किया जाएगा.

डीजीसीए का नोटिस : DGCA ने अपने नोटिस में ऐसे कई उदाहरणों का जिक्र किया है, जब स्पाइस जेट का विमान खराब सुरक्षा मानकों के कारण गंतव्य तक उड़ान भरने के बजाय वापस लौट गया या असुरक्षित रूप से गंतव्य स्थल पर लैंड हुआ. डीजीसीए ने कहा कि खराब आंतरिक सुरक्षा और अपर्याप्त रखरखाव के कारण ऐसा हुआ. डीजीसीए ने कहा कि सितंबर 2021 के वित्तीय विश्लेषण के मुताबिक विमानन कंपनी के वेंडर कैश एंड कैरी सिस्टम से काम कर रहे हैं क्योंकि स्पाइस जेट उन्हें नियमित रूप से भुगतान नहीं कर रहा है जिससे कलपुर्जो की भारी किल्लत हो गई है.

Last Updated : Jul 6, 2022, 7:32 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details