दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

कश्मीर में तीन दिनों से हो रही बारिश और बर्फबारी, तापमान में भारी गिरावट

कश्मीर घाट में पिछले तीन दिनों से बारिश का दौर जारी है, जबकि पहाड़ी इलाकों में ताजा बर्फबारी हुई है. जिससे घाटी का तापमान काफी गिर गया है और लोगों ने फिर से गर्म कपड़े पहनना शुरू कर दिया है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, अगले तीन दिनों तक घाटी में बारिश और बर्फबारी का दौर जारी रहेगा.

कश्मीर में बर्फबारी
कश्मीर में बर्फबारी

By

Published : Mar 12, 2021, 4:12 PM IST

Updated : Mar 12, 2021, 5:39 PM IST

श्रीनगर : कश्मीर घाटी में पिछले तीन दिनों से लगातार बारिश हो रही है, जबकि पहाड़ी इलाकों में ताजा बर्फबारी भी हुई है. जिससे घाटी में ठंड थोड़ी बढ़ गई है.

मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, अगले तीन दिनों तक घाटी में रुक-रुक कर बारिश होगी, जबकि पहाड़ी इलाकों में हल्की बर्फबारी होगी.

कश्मीर में तीन दिनों से हो रही बारिश और बर्फबारी

कश्मीर के मैदानी इलाकों में पिछले तीन दिनों से हो रही बारिश के कारण घाटी में तापमान बहुत ज्यादा गिर गया है. सर्दी से बचने के लिए स्थानीय लोग गर्म कपड़े और और हीटिंग उपकरण- विशेष रूप से कांगड़ी का इस्तेमाल फिर से शुरू कर दिया है.

उधर, जम्मू-कश्मीर के पहाड़ी जिले शोपियां में पिछले तीन दिनों से बारिश के साथ-साथ बर्फबारी भी हो रही है. जिसके कारण ठंड में काफी इजाफा हुआ है. जिले में काफी धुंध भी छाई हुई है और इस कारण वाहनों से चलने वाले लोगों को काफी दिक्कतों को सामना करना पड़ रहा है.

पढ़ें- जम्मू-कश्मीर : उधमपुर में धूमधाम से मनाई जा रही महाशिवरात्रि

ताजा बर्फबारी के कारण शोपियां के पहाड़ी इलाकों में एक फीट बर्फ जमने की सूचना है.

Last Updated : Mar 12, 2021, 5:39 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details