नई दिल्ली : भारतीय रेलवे ने वर्ष 2022 के लिए नौ राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण पुरस्कार जीते हैं. दक्षिण मध्य रेलवे ने रेलवे स्टेशन की श्रेणी में पहला और दूसरा पुरस्कार अपने नाम किया है. ये पुरस्कार बुधवार को विद्युत मंत्रालय के तत्वावधान ‘ब्यूरो ऑफ एनर्जी एफिशिएंसी’ द्वारा आयोजित एक समारोह में सर्वश्रेष्ठ ऊर्जा प्रबंधन के लिए दिए गए.
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (President Droupadi Murmu) ने विजेताओं को पुरस्कार सौंपे. मंत्रालय की ओर से गुरुवार को जारी बयान के मुताबिक, रेलवे स्टेशन की श्रेणी में ऊर्जा संरक्षण उपायों के लिए काचीगुडा स्टेशन (तेलंगाना) को पहला और गुंतकल रेलवे स्टेशन (आंध्र प्रदेश) को दूसरा पुरस्कार मिला. इस श्रेणी में कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन (उत्तर मध्य रेलवे), राजमुंदरी रेलवे स्टेशन (दक्षिण मध्य रेलवे) और तेनाली रेलवे स्टेशन (दक्षिण मध्य रेलवे) को योग्यता प्रमाण पत्र प्रदान किया गया.