दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Indian Railway Warning: वंदे भारत पर पत्थर फेंके तो होगी 5 साल की सजा, 39 आरोपी गिरफ्तार - Rajasthan hindi news

वंदे भारत एक्सप्रेस पर पथराव करने वाले अब बच नहीं सकेंगे. रेलवे ने वंदे भारत एक्सप्रेस पर पथराव करने वालों को 5 साल की सजा की चेतावनी जारी की है.

railway warning for stone pelters on vande Bharat
railway warning for stone pelters on vande Bharat

By

Published : Mar 30, 2023, 6:26 PM IST

जयपुर. वंदे भारत एक्सप्रेस को लेकर यात्रियों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है. भारत की सेमी हाई स्पीड ट्रेन वंदे भारत एक्सप्रेस के संचालन से यात्रियों का सफर आसान और आरामदायक हो गया है, लेकिन इस ट्रेन पर पथराव की घटनाएं भी सामने आती रहती हैं. ऐसे में वंदे भारत एक्सप्रेस पर पथराव करने वालों के लिए रेलवे ने चेतावनी जारी की है. इसके तहत ट्रेन पर पत्थर फेंकने वालों को 5 साल तक की सजा हो सकती है. वहीं दक्षिण मध्य रेलवे में आरपीएफ ने वंदे भारत पर पथराव करने के आरोप में 39 आरोपियों को गिरफ्तार भी किया है.

जयपुर रेल मंडल प्रबंधक नरेंद्र के मुताबिक हाल ही में अन्य जनों के विभिन्न जगहों पर वंदे भारत ट्रेन पर असामाजिक तत्वों की ओर से पथराव किए जाने की घटनाएं सामने आई हैं. ट्रेन पर पथराव के कारण मंडल सुरक्षा आयुक्त ज्योति मणि के नेतृत्व में जयपुर मंडल पर प्रस्तावित वंदे भारत ट्रेन पर पथराव नहीं हो इसे लेकर रेलवे सुरक्षा बल की ओर से विशेष अभियान चलाकर लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया जा रहा है. अभियान के तहत ट्रेनों पर पथराव नहीं करने के लिए लोगों को जागरूक किया जा रहा है.

पढ़ें.Vande Bharat Train Trail: वंदे भारत ट्रेन के ट्रायल में मिली कमियां, बाहर की आवाज डिब्बे में आने की शिकायत

ट्रेन पर पत्थर फेंकने वालों को हो सकती है 5 साल की सजा
रेलवे अधिकारियों और रेलवे सुरक्षा बल की ओर से आम जनता से रेल संपत्ति को नुकसान नहीं पहुंचाने और असामाजिक गतिविधियों में संलिप्त नहीं होने के संबंध में अपील की जा रही है. ट्रेनों पर पथराव करना एक अपराध है. अपराधियों के खिलाफ रेल अधिनियम की धारा 153 के तहत कड़ी कार्रवाई की जाएगी जिसमें 5 साल तक की सजा का प्रावधान है. जयपुर मंडल में वर्ष 2022 से अब तक 8 मामले संज्ञान में आने पर अपराधियों के खिलाफ रेल अधिनियम के तहत कड़ी कानूनी कार्रवाई अमल में लाई गई है.

पढ़ें.Vande Bharat Express : राजस्थान में पहली वंदे भारत ट्रेन का स्पीड ट्रायल, यात्रियों में उत्साह

39 पत्थरबाज गिरफ्तार
रेलवे प्रशासन ने यह चेतावनी तेलंगाना में हाल ही में विभिन्न जगह पर वंदे भारत ट्रेन पर पथराव की घटनाएं सामने आने के बाद जारी की है. तेलंगाना में कई जगह पर वंदे भारत ट्रेन पर पथराव की 9 घटनाएं सामने आ चुकी हैं. दक्षिण मध्य रेलवे के अनुसार हाल ही के दिनों में वंदे भारत ट्रेनों को असामाजिक तत्वों ने निशाना बनाया है. रेलवे सुरक्षा बल ने वंदे भारत ट्रेन पर पथराव करने के आरोप में अब तक 39 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पथराव की कुछ घटनाओं में 6 से 17 साल तक के बच्चे भी शामिल हैं. समाज के प्रत्येक माता-पिता शिक्षक और बुजुर्गों की जिम्मेदारी है कि वह अपने बच्चों को ऐसी गतिविधियों से दूर रखने के लिए अच्छी शिक्षा दें और उनका मार्गदर्शन करें.

पढ़ें.Vande Bharat Express: अजमेर से दिल्ली के बीच पहली बार दौड़ी वंदे भारत ट्रेन, सफल रहा पहला ट्रायल

पथराव की घटनाओं को लेकर आरपीएफ ने दर्ज किए थे मामले
3 जनवरी 2023 की शाम को वंदे भारत एक्सप्रेस न्यू जलपाईगुड़ी से हावड़ा लौट रही थी. इस दौरान मालदा जिले के कुमारगंज के पास अज्ञात लोगों ने ट्रेन पर पत्थर फेंके थे. पथराव के कारण ट्रेन के कोच सी-13 के दरवाजे को नुकसान हुआ था. इसके साथ ही विंडो में दरार आ गई थी. कुछ दिन बाद ही आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम में वंदे भारत ट्रेन पर पत्थरबाजी की घटना सामने आई थी. फिर मैसूर और चेन्नई के बीच चलने वाली ट्रेन नंबर 20608 पर कृष्णराजपुरम बेंगलुरू छावनी रेलवे स्टेशन के बीच पत्थरबाजी हुई थी. इस पत्थरबाजी से ट्रेन की दो खिड़कियां क्षतिग्रस्त हो गईं थीं. इसको लेकर रेलवे सुरक्षा बल ने दक्षिण पश्चिम रेलवे के बेंगलुरु डिवीजन में जनवरी 2023 में पथराव के 21 मामले और फरवरी 2023 में 13 मामले दर्ज किए हैं.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details