दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

सड़क हादसे में महिला किसानों की मौत पर राहुल बोले, देश को खोखला कर रही क्रूरता व नफरत - rahul tweets

हरियाणा के बहादुरगढ़ में ट्रक की टक्कर से तीन महिला किसानों की मौत को लेकर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने ट्वीट किया कि भारत माता-देश की अन्नदाता-को कुचला गया है. यह क्रूरता और नफ़रत हमारे देश को खोखला कर रही है. मेरी शोक संवेदनाएं.

राहुल
राहुल

By

Published : Oct 28, 2021, 2:26 PM IST

नई दिल्ली : कांग्रेस (Congress) के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने हरियाणा के बहादुरगढ़ में ट्रक की टक्कर से तीन महिला किसानों की मौत को लेकर गुरुवार को कहा कि यह क्रूरता और नफरत इस देश को खोखला कर रही है. उन्होंने इस घटना से जुड़ी खबर साझा करते हुए ट्वीट किया कि भारत माता-देश की अन्नदाता-को कुचला गया है. यह क्रूरता और नफ़रत हमारे देश को खोखला कर रही है. मेरी शोक संवेदनाएं.

गौरतलब है कि बहादुरगढ़ जिले के टिकरी बॉर्डर के पास गुरुवार की सुबह एक ट्रक के टक्कर मारने से तीन महिला किसानों की मौत हो गई और दो अन्य लोग घायल हो गए.

पुलिस ने बताया कि हादसा पकोड़ा चौक पर हुआ, जहां महिलाएं बहादुरगढ़ रेलवे स्टेशन जाने के लिए ऑटो रिक्शा का इंतजार कर रही थीं. टिकरी बॉर्डर पर केन्द्र के तीन कृषि कानूनों (farm laws) के खिलाफ चल रहे किसानों के विरोध प्रदर्शन में भाग लेने के बाद महिलाएं पंजाब के मानसा जिले स्थित अपने गांव लौट रही थीं. हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया.

पढ़ें :राहुल गांधी 30 अक्टूबर को गोवा की करेंगे यात्रा, जानें क्यों है अहम

उधर, कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा (Priyanka Gandhi Vadra) ने उत्तर प्रदेश के बुंदेलखंड इलाके में दो किसानों की मौत की खबर का हवाला देते हुए राज्य की भाजपा सरकार पर निशाना साधा.

उन्होंने ट्वीट किया कि किसान मेहनत कर फसल तैयार करे तो फसल का दाम नहीं. किसान फसल उगाने की तैयारी करे, तो खाद नहीं. खाद न मिलने के चलते बुंदेलखंड के दो किसानों की मौत हो चुकी है. लेकिन, किसान विरोधी भाजपा सरकार के कानों पर जूं तक नहीं रेंगी. इनकी नीयत और नीति दोनों में किसान विरोधी रवैया स्पष्ट है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details