नई दिल्ली :कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्विट किया कि भारत सरकार आप पूरी तरह से कृतघ्न हैं. उन्होंने ट्विट के माध्यम से कहा कि कोरोना की दूसरी लहर के बीच देश के स्वास्थ्य कर्मियों को बिना बीमा के ही छोड़ दिया गया है.
राहुल ने साधा केंद्र पर निशाना, स्वास्थ्य कर्मियों की परवाह नहीं करती सरकार - राहुल गांधी
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कोरोना महामारी को लेकर एक बार फिर केंद्र सरकार पर निशाना साधा है. सोमवार को राहुल ने ट्विट किया केंद्र सरकार को देश के स्वास्थ्य कर्मियों की कोई परवाह नहीं है.
RaGa
यह भी पढ़ें-प. बंगाल चुनाव के तीन चरण बाकी, ममता बोलीं- एक या दो दिन में खत्म हों मतदान
इससे पहले राहुल गांधी ने कारोना महामारी की वजह से पश्चिम बंगाल की सभी चुनावी रैलियां रद करने की घोषणा की थी.