नई दिल्ली :कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और मौजूदा पार्टी प्रमुख मल्लिकार्जुन खड़गे राजस्थान में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर शुक्रवार को अहम रणनीति बैठक की अध्यक्षता करेंगे.
राजस्थान के एआईसीसी प्रभारी एसएस रंधावा ने ईटीवी भारत को बताया, 'जी हां, ये मुलाकात 26 मई को शाम 4 बजे होगी. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, राज्य इकाई के प्रमुख गोविंद डोटासरा और राज्य के अन्य वरिष्ठ नेताओं को बैठक के लिए आमंत्रित किया गया है.'
पार्टी के अंदरूनी सूत्रों के अनुसार, कर्नाटक में पार्टी की शानदार जीत दर्ज करने के कुछ दिनों बाद रणनीति बैठक हुई, जहां कांग्रेस ने राज्य इकाई के प्रमुख डीके शिव कुमार और सीएलपी नेता के सिद्धारमैया में एक संयुक्त टीम पेश की.
राजस्थान मामलों से जुड़े एआईसीसी के एक वरिष्ठ पदाधिकारी ने बताया, 'हालांकि पार्टी का मुख्य फोकस गहलोत सरकार द्वारा लागू किए जा रहे कल्याणकारी एजेंडे पर रहेगा, लेकिन कर्नाटक की तर्ज पर राजस्थान में भी एकता की तस्वीर पेश करने की जरूरत है.'
उन्होंने कहा कि 'जनता कल्याणकारी योजना को पसंद कर रही है, कांग्रेस को फिर से समर्थन देने के मूड में है लेकिन वह एकजुट टीम देखना पसंद करती है.' नेता अशोक गहलोत बनाम सचिन पायलट शक्ति संघर्ष का जिक्र कर रहे थे, जो लंबे समय से आलाकमान के लिए चिंता का विषय रहा है.
पायलट को शुक्रवार को रणनीति बैठक के लिए भी बुलाया गया है क्योंकि वह राज्य इकाई के पूर्व प्रमुख रह चुके हैं और उन्होंने 2018 के विधानसभा चुनावों में पार्टी की जीत के पीछे महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी. हालांकि पायलट मुख्यमंत्री बनना चाहते थे, लेकिन उन्हें गहलोत के डिप्टी होने के लिए समझौता करना पड़ा. तब से पायलट सत्ता परिवर्तन के लिए दबाव बना रहे थे लेकिन आलाकमान ने गहलोत के नेतृत्व में चुनाव में उतरने का फैसला किया है.