Rahul Gandhi Traveled By Train : छत्तीसगढ़ में राहुल गांधी ने ट्रेन में किया सफर, स्लीपर क्लास में बैठे यात्रियों से की बात, बिलासपुर से रायपुर तक की जर्नी - राहुल गांधी के साथ सीएम भूपेश बघेल
Rahul Gandhi Traveled By Train: छत्तीसगढ़ दौरे पर राहुल गांधी का अलग अंदाज देखने को मिला. यहां राहुल गांधी ने ट्रेन में सफर किया. बिलासपुर में रैली को संबोधित करने के बाद राहुल गांधी ट्रेन से बिलासपुर से रायपुर के लिए रवाना हुए. उन्होंने बिलासपुर से रायपुर तक ट्रेन में सफर किया.
बिलासपुर:लोकसभा सांसद राहुल गांधी सोमवार को बिलासपुर पहुंचे. यहां आवास न्याय योजना सम्मेलन को संबोधित करने के बाद राहुल बिलासपुर से इंटरसिटी एक्सप्रेस से रायपुर तक सफर किया. इस दौरान राहुल गांधी के साथ सीएम भूपेश बघेल, प्रदेश कांग्रेस प्रभारी कुमारी शैलजा, दीपक बैज और मोहन मरकाम भी नजर आए. इनके अलावा भी कई नेता राहुल गांधी के साथ ट्रेन में नजर आए. राहुल गांधी के ट्रेन के सफर को लेकर डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव ने कहा कि "ये पहले से प्लान नहीं था. अचानक उन्होंने कहा कि ट्रेन से चलते हैं."
राहुल के ट्रेन यात्रा पर बोलते सिंहदेव
ट्रेन से रायपुर के लिए रवाना हुए राहुल गांधी:दरअसल, इन दिनों राहुल गांधी अलग ही अंदाज में नजर आ रहे हैं. कभी वो कुली के गेटअप में दिखते हैं. तो कभी स्कूटी की सवारी करते नजर आते हैं. बिलासपुर दौरे के दौरान राहुल गांधी ने ट्रेन में सफर किया. वह बिलासपुर से रायपुर तक इंटरसिटी एक्सप्रेस में गए. इससे पहले राहुल गांधी ने शनिवार का राजस्थान के जयपुर में स्कूटी की सवारी की थी.
ट्रेन से बाहर देखते हुए राहुल गांधी
ट्रेन में अन्य यात्रियों के साथ राहुल गांधी
बिलासपुर में राहुल ने पीएम पर साधा निशाना:सोमवार को राहुल गांधी बिलासपुर में आयोजित आवास न्याय योजना सम्मेलन में शामिल हुए. इस दौरान राहुल गांधी ने अपने संबोधन में राहुल गांधी ने पीएम आवास योजना और जातिगत जनगणना का मुद्दा उठाया. उन्होंने कांग्रेस सरकार की तारीफ की. राहुल गांधी ने लोगों से वादा किया जैसे ही केंद्र में उनकी सरकार आएगी. वह जातिगत जनगणना करवाएंगे. इसके अलावा राहुल गांधी ने आदिवासी, किसानों और गरीबों के उत्थान के बारे में कांग्रेस पार्टी की प्राथमिकता गिनाई.
ट्रेन में यात्रियों से बात करते राहुल गांधी
पहले से प्लानिंग नहीं थी. पहले लगा कि हवाई मार्ग से ही राहुल गांधी वापस जाएंगे. हालांकि उन्होंने अचानक कहा कि ट्रेन से चलना है. राहुल की आदत है लोगों से घुल मिलकर बात करने की. ये उनका नेचर है.-टीएस सिंहदेव, डिप्टी सीएम
ट्रेन में यात्रियों से राहुल गांधी ने की बात: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने ट्रेन में यात्रियों से बातचीत की है. उन्होंने ट्रेन में सफर कर रही लड़की से बात की. इस लड़की ने राहुल गांधी से बातचीत में कहा कि, "मैं एक हॉकी खिलाड़ी हूं. मैं राजनांदगांव की रहने वाली हूं. मेरे जिले में हॉकी का मैदान खराब है. इसके बाद उस लड़की ने बताया कि मैंने राहुल गांधी से नए हॉकी मैदान बनाने मांग की है." इस दौरान ट्रेन में सफर कर रहे एथलीटों से भी राहुल गांधी ने चर्चा की. उन्होंने एथलीटों से पूछा है कि" राजनांदगांव में खेलो इंडिया सेंटर में खिलाड़ियों को किस तरह की सुविधाएं और ट्रेनिंग दी जा रही है?"
रेल को लेकर जारी है छत्तीसगढ़ में राजनीति: ट्रेन सेवा को लेकर छत्तीसगढ़ में लगातार राजनीति जारी है. इस मुद्दे पर छत्तीसगढ़ कांग्रेस का दावा है कि "रेल मंत्रालय ने बीते कुछ महीनों में छत्तीसगढ़ के अंदर 2600 ट्रेनों को रद्द किया है. जिससे लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है."
बता दें बिलासपुर में राहुल गांधी का दौरा काफी अहम रहा. क्योंकि राजनीतिक दृष्टिकोण से बिलासपुर सबसे बड़ा संभाग है. बिलासपुर संभाग में विधानसभा की कुल 24 सीटें हैं. इसलिए लगातार कांग्रेस और भाजपा के बड़े नेता इस संभाग को साधने की कोशिश में जुटे हुए हैं. अब 30 सितंबर को पीएम नरेंद्र मोदी बिलासपुर का दौरा करेंगे.