दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

कांग्रेस अध्यक्ष चुनाव के लिए कर्नाटक में मतदान करेंगे राहुल गांधी

कांग्रेस अध्यक्ष के लिए 17 अक्टूबर को होने वाले चुनाव के लिए राहुल गांधी (Rahul Gandhi) कर्नाटक के सनगनाकल्लू में भारत जोड़ो यात्रा के शिविर स्थल पर मतदान करेंगे.

Rahul Gandhi
राहुल गांधी

By

Published : Oct 16, 2022, 6:44 PM IST

बेल्लारी (कर्नाटक) :कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ( Jairam Ramesh) ने रविवार को कहा कि राहुल गांधी (Rahul Gandhi) कांग्रेस के अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए सोमवार को यहां सनगनाकल्लू में भारत जोड़ो यात्रा के शिविर स्थल पर मतदान करेंगे. कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए चुनाव 17 अक्टूबर को होगा और परिणाम 19 अक्टूबर को घोषित किए जाएंगे.

रमेश ने ट्वीट किया, 'इस तरह के प्रश्न सामने आ रहे थे कि राहुल गांधी कल कांग्रेस अध्यक्ष के चुनाव में कहां वोट डालेंगे. कोई अटकलबाजी नहीं होनी चाहिए. वह बेल्लारी के सनगनाकल्लू में भारत जोड़ो यात्रा के शिविर स्थल में मतदान करेंगे. उनके साथ प्रदेश कांग्रेस कमेटियों के करीब 40 अन्य प्रतिनिधि भी मतदान करेंगे, जो यात्रा में साथ चल रहे हैं.'

भारत जोड़ो यात्रा के 38वें दिन आज सुबह यह पदयात्रा कर्नाटक के सनगनाकल्लू से शुरू हुई और बेन्नीकल्लू में संपन्न होगी. बता दें कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं मल्लिकार्जुन खड़गे और शशि थरूर के बीच पार्टी अध्यक्ष पद का चुनावी मुकाबला होगा और कांग्रेस में 24 साल बाद नेहरू-गांधी परिवार के बाहर से कोई अध्यक्ष बनेगा. इस दौरान प्रदेश कांग्रेस समितियों (PCC) के 9,000 से अधिक प्रतिनिधि गुप्त मतदान के जरिए पार्टी के नए अध्यक्ष का चुनाव करेंगे.

वहीं पार्टी मुख्यालय में और देशभर में 65 से अधिक केंद्रों पर मतदान होगा. कांग्रेस के 137 साल के इतिहास में छठी बार अध्यक्ष पद के लिए चुनाव हो रहा है. गांधी परिवार के करीबी होने और कई वरिष्ठ नेताओं के समर्थन के कारण खड़गे को पार्टी अध्यक्ष पद का प्रबल दावेदार माना जा रहा है. हालांकि थरूर भी खुद को पार्टी में बदलाव के लिए मजबूत प्रत्याशी के रूप में पेश कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें - 24 साल बाद कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए चुनाव, तैयारी पूरी, सोमवार को मतदान

ABOUT THE AUTHOR

...view details