दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

'महामारी के दौरान गरीबी से देश बेहाल, प्रधानमंत्री मानें गलती'

कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Congress leader Rahul Gandhi) ने एक बार फिर से कोरोना महामारी के कुप्रबंधन को लेकर केंद्र सरकार पर हमला बोला है. राहुल गांधी ने ट्वीट कर लिखा, देश को एक बार फिर से बनाने की जरूरत है, लेकिन यह तभी हो सकता है जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी गलतियों को स्वीकार करें और विशेज्ञषों से मदद मांगें.

राहुल गांधी
राहुल गांधी

By

Published : Jun 17, 2021, 12:58 PM IST

नई दिल्ली : कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Former Congress President Rahul Gandhi) ने कोरोना महामारी (corona pandemic) के दौरान सबसे ज्यादा गरीबी भारत में बढ़ने संबंधी एक रिपोर्ट का हवाला देते हुए बृहस्पतिवार को केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा. राहुल गांधी ने कहा, देश के पुनर्निर्माण की शुरुआत तब होगी जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) अपनी 'गलतियां' स्वीकार करेंगे और विशेषज्ञों की मदद लेंगे.

उन्होंने एक रिपोर्ट साझा करते हुए ट्वीट किया, यह भारत सरकार के महामारी कुप्रबंधन का परिणाम है. परंतु अब हमें भविष्य की ओर देखना है.

कांग्रेस नेता (Congress leader) ने कहा, हमारे देश के पुनर्निर्माण की शुरुआत तब होगी जब प्रधानमंत्री अपनी गलतियां स्वीकार करेंगे और विशेषज्ञों की मदद लेंगे. नकारने की मुद्रा में बने रहने से किसी भी चीज का हल नहीं निकलेगा.

पढ़ें-कर्नाटक में नेतृत्व परिवर्तन पर कोई चर्चा नहीं हुई : अरुण सिंह

राहुल गांधी ने जिस रिपोर्ट को साझा किया, उसमें कहा गया है कि कोरोना महामारी के कारण दुनिया भर में गरीबी बड़े पैमाने पर बढ़ी है और इसमें भारत का सबसे अधिक योगदान है.

(भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details