दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Rahul on phone hacking of political leaders: राहुल गांधी ने नेताओं की फोन हैकिंग को लेकर मोदी सरकार पर निशाना साधा - कांग्रेस का बीजेपी पर हमला

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एप्पल की ओर से विपक्षी नेताओं को फोन हैकिंग को लेकर मिले नोटिस पर सरकार पर निशाना साधा. नई दिल्ली में एक संवाददाता सम्मेलन में उन्होंने जमकर बीजेपी सरकार की आलोचना की.

Rahul Gandhi targets modi govt on phone hacking of political leaders
राहुल गांधी ने नेताओं की फोन हैकिंग को लेकर मोदी सरकार पर निशाना साधा

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 31, 2023, 1:03 PM IST

Updated : Oct 31, 2023, 1:33 PM IST

नई दिल्ली:कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने विपक्षी नेताओं की फोन टैपिंग का आरोप लगाया. उन्होंने विपक्षी नेताओं को एप्पल फोन की ओर से 'हैकिंग' को लेकर मिले नोटिस का हवाला देकर सरकार पर हमला किया. उन्होंने कहा कि कई विपक्षी नेताओं को एप्पल फोन की ओर से 'हैकिंग' को लेकर नोटिस मिली है. उन्होंने कहा कि बहुत कम लोग इसके खिलाफ लड़ रहे हैं लेकिन हम डरे हुए नहीं हैं.

राहुल गांधी ने कहा, 'एप्पल का नोटिस आया है. ये तोते का काम है. मेरे ऑफिस में सबको मिला है. कांग्रेस पार्टी में वेणुगोपाल को मिला है, पवन खेड़ा, प्रियंका चतुर्वेदी, सुप्रिया, सीताराम येचुरी, अखिलेश यादव, राघव चड्डा कई लोग हैं. बड़ी लिस्ट है. ये सब ध्यान भटकाने का प्रयास है. ये (बीजेपी) आपके दिल में गुस्सा पैदा करते हैं और जब आपके दिल में नफरत पैदा होती है तो आपके देश का धन उठाकर ले जाते हैं.'

राहुल गांधी ने मोदी सरकार का नाम लिए बगैर कहा,'आप जितनी चाहें उतनी (फोन) टैपिंग कर सकते हैं. मुझे परवाह नहीं है. अगर तुम मेरा फोन लेना चाहते हो तो मैं तुम्हें दे दूंगा.' कांग्रेस नेता ने कहा, 'मेरे कार्यालय में कई लोगों को यह नोटिस मिला है.

ये भी पढ़ें- Rahul Gandhi Targets PM Modi: राहुल गांधी का पीएम नरेंद्र मोदी पर हमला, जाति जनगणना से डरते हैं पीएम, आदिवासी इस देश के असली मालिक

राहुल गांधी ने कहा, 'पहले, मैं सोचता था कि नंबर 1 पीएम मोदी हैं, नंबर 2 अडाणी हैं और नंबर 3 अमित शाह हैं, लेकिन यह गलत है, नंबर 1 हैं अडाणी, नंबर 2 हैं पीएम मोदी और नंबर 3 हैं अमित शाह. अब हम भारत की राजनीति को हम समझ चुके हैं. और अब अडाणी जी बच नहीं सकते क्योंकि उन्हें हमने ऐसे घेरा है कि वह बच के नहीं निकल सकते हैं. इसलिए ये सब विपक्ष का ध्यान भटकाने की कोशिश है.'

Last Updated : Oct 31, 2023, 1:33 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details