दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Rahul Gandhi On Scindia खरीदे गए लोग भरोसे के लायक नहीं, इशारों-इशारों में सिंधिया से क्या कह गए राहुल

इंदौर में पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने सिंधिया समर्थकों पर बड़ी बात बोली है. उन्होंने कहा कि जो लोग खरीदे गए हैं उन पर भरोसा नहीं किया जा सकता.

jyotiraditya scindia not reliable person
खरीदे गए लोग भरोसे के लायक नहीं

By

Published : Nov 28, 2022, 10:12 PM IST

इंदौर। राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा का मध्य प्रदेश में आज 6वां दिन है, यात्रा इंदौर में है. यहां राहुल गांधी ने प्रेस कांफ्रेंस में इशारों-इशारों में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया पर तंज किया, उन्होंने कहा कि सिंधिया समर्थक भरोसे के लायक नहीं हैं. जो लोग खरीदे गए हैं उन पर कभी भरोसा नहीं किया जा सकता. दरअसल राहुल से पूछा गया था कि कांग्रेस छोड़कर गए लोगों की पार्टी में वापसी हो सकती है क्या, तो राहुल गांधी ने कहा कि यह सवाल कांग्रेस अध्यक्ष और प्रदेश नेतृत्व से पूछना चाहिए, मेरी राय में ऐसे लोगों पर भरोसा नहीं करना चाहिए.

भाजपा ने विधायक खरीदकर बनाई सरकार:कांग्रेस नेता से पूछा गया कि भारत जोड़ो यात्रा पहले क्यों शुरु नहीं की गई, इस पर राहुल गांधी ने कहा कि "चीजें समय से ही होती है, जब समय आता है तब कोई काम किया जाता है. जब मैं 25-26 साल का था तब मैंने इस बारे में सोचा था, इस यात्रा के लिए यह समय सबसे अच्छा है. एमपी में भाजपा सरकार क्यों इस सवाल पर उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश में हम चुनाव जीते, लेकिन भाजपा ने विधायक खरीदकर सरकार बना ली.

Bharat Jodo Yatra राहुल का सेल्फ मोटिवेशन, मेरी नेगेटिव इमेज ब्रांडिंग ही मेरी असली ताकत है

संघ और भाजपा का स्टैंड देश के लिए घातक: राहुल गांधी ने आरोप लगाते हुए कहा भाजपा और संघ का रास्ता भविष्य में देश के लिए घातक है, इसलिए इस देश को याद दिलाना है कि इस देश का स्वभाव क्या है, हिंदुस्तान की ताकत क्या है, संस्कृति क्या है, इतिहास और डीएनए क्या है. इसलिए यात्रा के राजनीतिक विरोध तो होंगे लेकिन आज देश जैसे स्थिति में है यदि उसी स्थिति में आगे बढ़ता रहा तो देश को आगे बहुत भयंकर नुकसान होने वाला है. आंतरिक स्तर पर भी और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी.

सिंधिया बोले-सबको यात्रा निकालने का अधिकार: बता दें कि इससे पहले केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा पर कहा था कि "सभी की यात्राओं का स्वागत है. ये प्रजातंत्र है भाई, प्रजातंत्र में सबको यात्रा निकालने का अधिकार है."

ABOUT THE AUTHOR

...view details