दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

राहुल ने गरीबी के मुद्दे पर सरकार पर निशाना साधा - Rahul slams government

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने गरीबी के मुद्दे पर सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि गरीबों की स्थिति और खराब हो गई है.

rahul gandhi
rahul gandhi

By

Published : Nov 7, 2021, 10:43 PM IST

नई दिल्ली : कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने गरीबी के मुद्दे पर रविवार को सरकार पर निशाना साधा और आरोप लगाया कि देश का मध्यम वर्ग अब गरीब हो गया है और गरीबों की स्थिति और खराब हो गई है.

देश में पिछले आठ वर्षों में गरीबों की संख्या तेजी से बढ़ने का दावा करने वाली एक खबर को लेकर सरकार पर निशाना साधते हुए राहुल गांधी ने सवाल किया कि वे लोग कहां हैं जो कहा करते थे कि 'अच्छे दिन' आने वाले हैं.

खबर में दावा किया गया है कि 2020 में 7.6 करोड़ लोग गरीबी रेखा के नीचे चले गए हैं और गरीबों की संख्या बढ़ रही है.

पढ़ें :-धर्म और जाति के नाम पर भारत को बांटना बंद होना चाहिए : राहुल गांधी

एक ट्वीट कर राहुल ने पूछा, जो पहले मध्यवर्ग में थे, अब ग़रीब हैं. जो पहले ग़रीब थे, अब कुचले जा रहे हैं. कहां गए जो कहते थे अच्छे दिन आ रहे हैं?

वहीं कांग्रेस ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर भी आरोप लगाया कि 'अच्छे दिन' आने का इंतजार करते-करते लोग अपने बेहतरीन दिन गंवाते चले गए.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details