नई दिल्ली : कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने गरीबी के मुद्दे पर रविवार को सरकार पर निशाना साधा और आरोप लगाया कि देश का मध्यम वर्ग अब गरीब हो गया है और गरीबों की स्थिति और खराब हो गई है.
देश में पिछले आठ वर्षों में गरीबों की संख्या तेजी से बढ़ने का दावा करने वाली एक खबर को लेकर सरकार पर निशाना साधते हुए राहुल गांधी ने सवाल किया कि वे लोग कहां हैं जो कहा करते थे कि 'अच्छे दिन' आने वाले हैं.
खबर में दावा किया गया है कि 2020 में 7.6 करोड़ लोग गरीबी रेखा के नीचे चले गए हैं और गरीबों की संख्या बढ़ रही है.