श्रीनगर: कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाद्रा ने जम्मू कश्मीर के गांदेरबल जिले में मंगलवार को प्रसिद्ध खीर भवानी मंदिर में दर्शन किए. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि राहुल-प्रियंका श्रीनगर से 28 किलोमीटर दूर मध्य कश्मीर के जिले में तुल्लामुला इलाके में स्थित मंदिर पहुंचे. अधिकारियों ने कहा कि दोनों भाई-बहन ने माता खीर भवानी के नाम से प्रसिद्ध राज्ञा देवी के मंदिर में दर्शन किए.
इस दौरान उनके साथ कांग्रेस के अन्य नेता भी थे. इस मंदिर की कश्मीर पंडितों में काफी मान्यता है, जिनका मानना है कि मंदिर के नीचे मौजूद कुंड के पानी का रंग घाटी में मौजूदा स्थिति का संकेत देता है. कुंड के पानी के अधिकतर रंग का कोई विशेष महत्व नहीं होता है लेकिन पानी का रंग काला या गहरा हो जाना कश्मीर के लिए बुरे समय का संकेत माना जाता है.
माता खीर भवानी मंदिर में मत्था टेकने के बाद कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी और उनकी बहन प्रियंका गांधी वाड्रा ने श्रीनगर के हजरतबल दरगाह का दौरा किया. राहुल गांधी और प्रियंका ने दरगाह पहुंचकर देश में अमन और शांति की दुआ की. लोगों ने उनका सहजता से स्वागत किया. हजरतबल दरगाह कश्मीर का सबसे पवित्र मुस्लिम तीर्थस्थल है, जिसमें पवित्र अवशेष (पैगंबर की दाढ़ी के बाल) हैं.