दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Rajasthan Politics: राहुल गांधी ने अशोक गहलोत और सचिन पायलट संग बंद कमरे में की बैठक - अशोक गहलोत

भारत जोड़ो यात्रा अलवर में है. ऐसे में सोमवार रात राहुल गांधी सर्किट हाउस पहुंचे. इस दौरान गहलोत औऱ पायलट समेत कई बड़े नेता मौजूद रहे. राहुल ने गहलोत और पायलट के साथ (Rahul Gandhi meeting with Gehlot and Pilot) करीब एक घंटे तक मीटिंग की. मीटिंग के बाद राहुल से मीडिया ने पूछा कि कोई गुड न्यूज है तो बोले प्रयास जारी है.

Rahul Gandhi meeting with Gehlot and Pilot
राहुल गांधी ने गहलोत और पायलट संग की मीटिंग

By

Published : Dec 20, 2022, 9:41 AM IST

राहुल गांधी ने गहलोत और पायलट संग की मीटिंग

अलवर.भारत जोड़ो यात्रा के दौरान 19 दिसंबर को रात में राहुल गांधी का काफिला अलवर के सर्किट हाउस में पहुंचा. सर्किट हाउस में सचिन पायलट, अशोक गहलोत और जितेंद्र सिंह सहित कांग्रेस के कई प्रमुख नेता पहले से मौजूद थे. करीब एक घंटे तक बंद कमरे में बातचीत का दौर चलता रहा. उसके बाद राहुल गांधी मीटिंग से बाहर निकले तो मीडिया ने उनसे (Rahul Gandhi meeting with Gehlot and Pilot) पूछा कि राहुल जी कोई गुड न्यूज है तो वे बोले प्रयास जारी है. इस बैठक को लेकर कई तरह की चर्चा तेज हो गई हैं.

राजस्थान में लंबे समय से अशोक गहलोत और सचिन पायलट के बीच जुबानी जंग चल रही है. इसका प्रभाव आने वाले विधानसभा चुनाव पर भी पड़ सकता है. दोनों गुटों के नेता भी लगातार एक दूसरे पर जुबानी हमला कर रहे हैं. ऐसे में भारत जोड़ो यात्रा के दौरान अलवर पहुचे राहुल गांधी ने सोमवार को अचानक देर रात सर्किट हाउस में गुपचुप तरह से इस समस्या का समाधान निकालने का प्रयास किया. अलवर के सर्किट हाउस में एक डिनर पार्टी रखी गई. इसमें प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, सचिन पायलट और कई विधायक मौजूद रहे. सभी ने साथ डिनर किया व इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम का आनंद लिया.

पढ़ें.भारत जोड़ो यात्रा: राहुल गांधी का भाजपा पर हमला, कहा- नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान खोलने आया हूं

उसके बाद राहुल गांधी, पूर्व केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह, अशोक गहलोत और सचिन पायलट ने एक साथ बैठक की. करीब एक घंटे तक यह बैठक चली. इसके बाद सर्किट हाउस से बाहर निकले राहुल गांधी से मीडिया ने पूछा कि कोई गुड न्यूज है तो वे हंसते हुए बोले कि प्रयास जारी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details