चेन्नई : कांग्रेस सांसद राहुल गांधी का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जहां वे खाना बनाने में मदद करते हैं और गांव वालों के साथ मशरुम बिरयानी का आनंद भी लेते हैं. कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने तमिलनाडु में आगामी विधानसभा चुनाव के लिए अपना अभियान 'राहुलिन तमिल वनक्कम' नाम से शुरू किया है.
राहुल गांधी का प्याज रायता बनाने और मशरुम बिरयानी खाने का वीडियो वायरल - rahul gandhi in tamilnadu for election
कांग्रेस नेता राहुल गांधी का एक वीडियो इन दिनों वायरल हो रहा है. तमिलनाडु विधानसभा चुनाव के लिए हाल ही में राहुल गांधी ने तमिलनाडु का दौरा किया था, दौरे के दौरान उन्होंने प्याज रायता बनाने के साथ ही मशरुम बिरयानी का स्वाद लिया था, जिसका वीडियो वायरल हो रहा है.
rahul
वह चुनाव प्रचार के लिए तमिलनाडु आए थे. हाल ही में राहुल गांधी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर देखा गया है. उन्होंने करूर के सांसद जोथिमणि और तमिलनाडु के राज्य प्रभारी दिनेश गुंडुराव के साथ मशरूम बिरयानी पकाई और उसका स्वाद लिया. खाना बनाने के बाद उन्होंने लोगों के साथ पकवान भी खाया. उन्होंने तमिल में 'बिरयानी नाला इरुकु' कहकर भोजन की तारीफ की.
यह भी पढ़ें-सर्वदलीय बैठक में बोले पीएम मोदी, बातचीत से किसानों के मुद्दों के समाधान की कोशिश जारी
Last Updated : Jan 30, 2021, 6:51 PM IST