रायपुर:राहुल गांधी आज छत्तीसगढ़ दौरे पर पहुंचे. एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और मंत्रियों ने उनका भव्य स्वागत किया. इसके बाद राहुल गांधी साइंस कॉलेज मैदान पहुंचे. उन्होंने मुख्यमंत्री के साथ प्रदेश के विभिन्न जगहों की लगी स्टॉल और प्रदर्शनी को देखा. राहुल गांधी का बस्तर के कलाकारों ने गौर मुकुट पहनाकर स्वागत किया. राहुल गांधी ने बस्तर गैलरी में बने दंतेश्वरी माई मंदिर में मत्था टेका. उन्होंने डेनेक्स के स्टॉल से नेहरू जैकेट भी खरीदी. इसके बाद राहुल गांधी ने राजीव गांधी ग्रामीण कृषि मजदूर न्याय योजना की पहली किस्त की राशि ट्रांसफर की. उन्होंने अमर जवान ज्योति और वर्धा की तर्ज पर बन रहे सेवाग्राम का भी शिलान्यास किया.
राहुल गांधी ने अपने संबोधन में कहा कि मैंने लोकसभा में भाषण दिया और उसमें कहा कि हिंदुस्तान के सामने दो-तीन बहुत बड़ी चुनौतियां हैं. बीजेपी और उनकी विचारधारा हमारे प्यारे देश को खतरे की ओर ले जा रही है. मैंने लोकसभा में यह समझाया. आज भी मैं आपको बताना चाहता हूं कि खतरा किस बात का है. सबसे पहला खतरा बीजेपी आज एक देश को दो देशों में बांट रही है. दो नए देश बनाए जा रहे हैं. एक देश चुने हुए अरबपतियों का है. उस देश में हवाई जहाज, हाई टेक्नोलॉजी, धन, स्टॉक मार्केट का पैसा, जो भी आप चाहते हैं वह आप ले सकते हैं. दूसरा देश हमारे प्यारे देशवासियों का है. एक अमीर देश है 500 लोगों का और दूसरा देश करोड़ों लोगों का है. ये सोचते हैं कि दो देश बनाने से गरीबों का देश शांत बैठा रहेगा. वो सोचते हैं कि गरीबों में शक्ति नहीं है. हिंदुस्तान का गरीब डरता है. लेकिन हिंदुस्तान का गरीब किसी से नहीं डरता है. हिंदुस्तान को किसी ने यहां तक पहुंचाया है, अगर इस देश में तरक्की हुई है तो वह पार्टी की देन नहीं है, यह हिंदुस्तान के गरीब, किसान, मजदूरों की देन है. ये कांग्रेस पार्टी का अपमान नहीं करते बल्कि गरीब, किसान, मजदूरों का अपमान करते हैं. आज वे चाहते हैं कि जिन लोगों ने इस देश को बनाया, जिन करोड़ों लोगों ने इस देश को बनाया उन लोगों को परे कर दिया जाए और सौ-दौ सौ लोगों को देश का पूरा धन पकड़ा दिया जाए.
उन्होंने कहा कि हिंदुस्तान के सौ सबसे अमीर लोगों के पास हिंदुस्तान के 40 प्रतिशत लोगों से ज्यादा धन है. जितना धन हिंदुस्तान की चालीस फीसदी आबादी के पास है, उतना धन आज 100 लोगों के पास हैं. 40 प्रतिशत लोग भूखे मरें और नरेंद्र मोदी के 5-10 उद्योगपति मित्र पूरा धन अपनी जेब में डालें. ऐसा हिंदुस्तान हमें नहीं चाहिए. इस देश में प्रगति होगी तो सभी की होगी, दो-चार उद्योगपतियों की नहीं. आज छत्तीसगढ़ में बहुत बड़ा कदम उठाने जा रहे हैं. हमने आपसे पहले वादा किया था कि 2500 रुपए चाहे कुछ भी हो जाए छत्तीसगढ़ के किसान को मिलेगा. हमने यह करके भी दिखाया. हमने छत्तीसगढ़ के हर किसान को उसकी मेहनत का सही दाम दिया. वही काम हम आज छत्तीसगढ़ के मजदूरों के लिए कर रहे हैं. 3 लाख 55 हजार किसानों को सीधा फायदा होगा. उनके कंधे पर जो बोझ है, वह थोड़ा कम हो जाएगा.
ये भी पढ़ें - राहुल के दो भारत वाले बयान पर अनिल विज बोले.. दो भारत नजर आना स्वाभाविक
राहुल गांधी ने कहा कि यह देश एक गुलदस्ता जैसा है. इसमें अलग-अलग विचारधाराएं हैं. छत्तीसगढ़ में आपकी अलग सोच है. अलग संस्कृति है, दूसरे प्रदेश में यह अलग है. लेकिन हिंदुस्तान किसी एक सोच का नहीं है. अगर हम यह कहें कि हिंदुस्तान में सिर्फ छत्तीसगढ़ की सोच रहनी चाहिए तो यह गलत होगा. बीजेपी और आरएसएस चाहते हैं कि उनकी विचारधारा इस देश के सब प्रदेशों पर, सब भाषाओं पर राज हो. छत्तीसगढ़ के लोगों को कैसे जीना चाहिए. छत्तीसगढ़ के आदिवासियों का जंगल के साथ, खेत के साथ क्या रिश्ता होना चाहिए. यह दूसरे प्रदेश के लोग नहीं बता सकते.
क्या है राजीव गांधी ग्रामीण कृषि मजदूर न्याय योजना