नई दिल्ली : भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने विदेशी धरती से भारत में लोकतंत्र की स्थिति और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) की आलोचना करने के लिए मंगलवार को राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की आलोचना की. भाजपा ने कहा कि उसका स्पष्ट विश्वास है कि पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष पूरी तरह से 'माओवादी विचार प्रक्रिया' और 'अराजक तत्वों' की गिरफ्त में हैं.
पूर्व केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेता रविशंकर प्रसाद (Ravi Shankar Prasad) ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए राहुल गांधी द्वारा शर्मनाक झूठ और निराधार दावे फैलाने के लिए 'ब्रिटिश संसद के मंच का दुरुपयोग' करने पर अपनी पार्टी की अस्वीकृति भी व्यक्त की और कहा कि इसका 'उचित खंडन' करने की जरूरत है.
उन्होंने राहुल गांधी पर भारत के लोकतंत्र, यहां की संसद, न्यायिक व राजनीतिक व्यवस्था, सामरिक सुरक्षा के साथ साथ जनता का भी अपमान करने का आरोप लगाया.
राहुल ने ये लगाए थे आरोप :राहुल गांधी ने सोमवार को लंदन स्थित संसद परिसर में ब्रिटिश सांसदों से कहा कि भारत की लोकसभा में विपक्ष के लिए माइक अक्सर 'खामोश' करा दिए जाते हैं.
हाउस ऑफ कॉमन्स के ग्रैंड कमेटी रूम में विपक्षी दल लेबर पार्टी के भारतीय मूल के सांसद वीरेंद्र शर्मा द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान राहुल गांधी ने कहा कि संसद में मुद्दों पर बहस तक नहीं करने दी जाती है.