दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

काेराेना पर राहुल बोले, अपने प्रियजन खो रहे देशवासियों को मेरी संवेदनाएं - काेराेना से माैत

देश में कोरोना वायरस का कहर जारी है. इस पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ट्वीट कर संवेदनाएं प्रकट की हैं. इलाज की कमी के चलते अपने प्रियजन खो रहे देशवासियों को मेरी संवेदनाएं.

कांग्रेस नेता
कांग्रेस नेता

By

Published : Apr 30, 2021, 2:10 PM IST

नई दिल्ली :कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने देश में इलाज के अभाव में जान गंवाने वाले लोगों के परिवारों के प्रति संवेदना प्रकट करते हुए शुक्रवार को कहा कि पूरे देश की सहानुभूति उनके साथ है.

उन्होंने ट्वीट किया, इलाज की कमी के चलते अपने प्रियजन खो रहे देशवासियों को मेरी संवेदनाएं। इस त्रासदी में आप अकेले नहीं हैं- देश के हर राज्य से प्रार्थना व सहानुभूति आपके साथ है। साथ हैं तो आस है.

ट्वीट
इसे भी पढ़े :राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर साधा निशाना कहा, जनता की पीड़ा सुनने को तैयार नहीं

गौरतलब है कि देश में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 3,86,452 नए मामले आने से शुक्रवार को संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 1,87,62,976 हो गई तथा संक्रमण से 3,498 और लोगों की मौत होने से कुल मृतक संख्या बढ़कर 2,08,330 हो गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details