दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Rahul Gandhi Bilaspur Visit: राहुल गांधी का छत्तीसगढ़ दौरा, रेल या सड़क मार्ग से जा सकते हैं बिलासपुर, ग्रामीण आवास योजना करेंगे लॉन्च

Rahul Gandhi Bilaspur visit: राहुल गांधी सोमवार को बिलासपुर आ रहे हैं. इस दौरान राहुल बिलासपुरवासियों को करोड़ों की सौगात देंगे. राहुल गांधी के बिलासपुर दौरे को लेकर सीएम बघेल ने बयान दिया. उन्होंने कहा कि सड़क या रेल मार्ग से राहुल गांधी बिलासपुर जा सकते हैं.

Rahul Gandhi Bilaspur Visit
राहुल गांधी का बिलासपुर दौरा

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 24, 2023, 4:35 PM IST

Updated : Sep 25, 2023, 8:24 AM IST

बिलासपुर आ रहे राहुल गांधी

रायपुर:लोकसभा सांसद राहुल गांधी 25 सितंबर को छत्तीसगढ़ आ रहे हैं. सीएम बघेल ने रविवार को मीडिया से बातचीत के दौरान ये संकेत दिया है. सीएम ने कहा है कि, "संभावना जताई जा रही है कि वह ट्रेन या सड़क मार्ग से बिलासपुर पहुंच सकते हैं." बिलासपुर के तखतपुर विकासखण्ड के परसदा (सकरी) गांव में आयोजित सभा में राहुल गांधी शामिल होंगे.

राहुल गांधी करेंगे ग्रामीण आवास योजना लॉन्च: बिलासपुर में राहुल गांधी छत्तीसगढ़ में ग्रामीण आवास योजना लॉन्च करेंगे. इस योजना का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में बेघरों और कच्चे मकानों वाले परिवारों को वित्तीय सहायता प्रदान करना है. इसे आवास न्याय सम्मेलन का नाम दिया गया है. इसमें राहुल गांधी और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 1,30,000 लाभार्थियों को आवास निर्माण के लिए 25,000 रुपये की पहली किस्त का वितरित करेंगे. इस साल मई में शुरू की गई मुख्यमंत्री निर्माण श्रमिक आवास सहायता योजना (एमएनएसएएसवाई) के तहत 500 लाभार्थियों के खातों में 5 करोड़ रुपये ट्रांसफर किए जाएंगे. राहुल गांधी और सीएम बघेल बिलासपुर जिले में 524.33 करोड़ रुपये के विकास और निर्माण कार्यों का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे. इसके अलावा 2,594 नवनियुक्त शिक्षकों को नियुक्ति पत्र वितरित करेंगे. सीएम बघेल ने इस साल जुलाई में गरीब परिवारों को पक्के घर उपलब्ध कराने के लिए ग्रामीण आवास योजना शुरू करने की घोषणा की थी. इस योजना के तहत प्रत्येक लाभार्थी को आवास निर्माण के लिए दूरस्थ क्षेत्रों में 1.30 लाख रुपये और मैदानी क्षेत्रों में 1.20 लाख रुपये की सहायता दी जाएगी

"राहुल गांधी रायपुर आ रहे हैं. फिर वह बिलासपुर में कांग्रेस के कार्यक्रम में शामिल होंगे. अब रायपुर से वह सड़क मार्ग से भी जा सकते हैं. ट्रेन से भी जा सकते हैं. अभी जिस प्रकार से ट्रेन लेट हो रही है. रद्द हो रहा है, मैंने सजेस्ट यह किया है कि जाते समय सड़क मार्ग से चलते हैं और आने के समय भले ट्रेन से आएं. आने का रिस्क ले क्योंकि ट्रेन का कोई भरोसा नहीं है. अभी जितनी ट्रेन है रद्द हुई है. उससे उम्मीद की नहीं की जा सकती कि ट्रेन टाइम से चलेंगी. अभी इतना लेट चल रहा है जिस ट्रेन में राहुल गांधी जाने वाले हैं. वह ट्रेन कल 4 घंटे लेट थी, तो आज स्थिति यही है.": भूपेश बघेल, सीएम, छत्तीसगढ़

राहुल गांधी आवास न्याय सम्मेलन में होंगे शामिल : दरअसल, राहुल गांधी 25 सितम्बर को राज्य स्तरीय आवास न्याय सम्मेलन में शामिल होंगे. इस दौरान राहुल गांधी 524 करोड़ 33 लाख रुपये की लागत से 185 विकास कार्याें का लोकार्पण और भूमिपूजन भी करेंगे. इनमें 420 करोड़ 28 लाख रुपये के 82 विकास कार्याें का लोकार्पण और 104 करोड़ 5 लाख रुपये के 103 विकास कार्याें का भूमिपूजन शामिल है. राहुल गांधी राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत हितग्राहियों को सामान, चेक और वन अधिकार पट्टा वितरित करेंगे.

राहुल गांधी रेल मार्ग या सड़क मार्ग से जा सकते हैं बिलासपुर: राहुल गांधी इन दिनों नए नए अंदाज से लोगों से कनेक्ट हो रहे हैं. सबसे पहले उन्होंने आनंद विहार रेलवे स्टेशन पर कुली के गेटअप में लोगों का सामान उठाया. उसके बाद शनिवार को वह जयपुर की सड़कों पर स्कूटी से सवारी करते दिखे. अब वह रायपुर में रेल गाड़ी या सड़क यातायात के किसी साधन की सवारी करते नजर आएंगे. इस बात के संकेत सीएम भूपेश बघेल ने दिए हैं.

Porters Face Financial Crisis : छत्तीसगढ़ में ट्रेनों के कैंसिल होने से कुलियों की कमाई प्रभावित, अब राजनेताओं और सरकार से मदद की आस
Balrampur Corruption procession: युवा मोर्चा ने निकाली कांग्रेस सरकार के भ्रष्टाचार की बारात, चिंतामणि महाराज को बताया दुल्हा, सीएम और सिंहदेव बाराती
Arun Sao On BJP Parivartan Yatra: छत्तीसगढ़ में बीजेपी की परिवर्तन यात्रा, भाजपा का बस्तर से सरगुजा और बिलासपुर को साधने का क्या है प्लान, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव से जानिए !

बता दें कि विधानसभा चुनाव को लेकर लगातार बड़े नेताओं का छत्तीसगढ़ दौरा हो रहा है. लगातार कांग्रेस और बीजेपी के बड़े नेताओं का छत्तीसगढ़ दौरा हो रहा है. इस बीच राहुल गांधी सोमवार को बिलासपुर पहुंच रहे हैं. बिलासपुर संभाग में विधानसभा की कुल 24 सीटें हैं. इसलिए लगातार कांग्रेस और बीजेपी के बड़े नेता इस संभाग को साधने की कोशिश में जुटे हुए हैं.

Last Updated : Sep 25, 2023, 8:24 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details