रायपुर:लोकसभा सांसद राहुल गांधी 25 सितंबर को छत्तीसगढ़ आ रहे हैं. सीएम बघेल ने रविवार को मीडिया से बातचीत के दौरान ये संकेत दिया है. सीएम ने कहा है कि, "संभावना जताई जा रही है कि वह ट्रेन या सड़क मार्ग से बिलासपुर पहुंच सकते हैं." बिलासपुर के तखतपुर विकासखण्ड के परसदा (सकरी) गांव में आयोजित सभा में राहुल गांधी शामिल होंगे.
राहुल गांधी करेंगे ग्रामीण आवास योजना लॉन्च: बिलासपुर में राहुल गांधी छत्तीसगढ़ में ग्रामीण आवास योजना लॉन्च करेंगे. इस योजना का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में बेघरों और कच्चे मकानों वाले परिवारों को वित्तीय सहायता प्रदान करना है. इसे आवास न्याय सम्मेलन का नाम दिया गया है. इसमें राहुल गांधी और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 1,30,000 लाभार्थियों को आवास निर्माण के लिए 25,000 रुपये की पहली किस्त का वितरित करेंगे. इस साल मई में शुरू की गई मुख्यमंत्री निर्माण श्रमिक आवास सहायता योजना (एमएनएसएएसवाई) के तहत 500 लाभार्थियों के खातों में 5 करोड़ रुपये ट्रांसफर किए जाएंगे. राहुल गांधी और सीएम बघेल बिलासपुर जिले में 524.33 करोड़ रुपये के विकास और निर्माण कार्यों का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे. इसके अलावा 2,594 नवनियुक्त शिक्षकों को नियुक्ति पत्र वितरित करेंगे. सीएम बघेल ने इस साल जुलाई में गरीब परिवारों को पक्के घर उपलब्ध कराने के लिए ग्रामीण आवास योजना शुरू करने की घोषणा की थी. इस योजना के तहत प्रत्येक लाभार्थी को आवास निर्माण के लिए दूरस्थ क्षेत्रों में 1.30 लाख रुपये और मैदानी क्षेत्रों में 1.20 लाख रुपये की सहायता दी जाएगी
"राहुल गांधी रायपुर आ रहे हैं. फिर वह बिलासपुर में कांग्रेस के कार्यक्रम में शामिल होंगे. अब रायपुर से वह सड़क मार्ग से भी जा सकते हैं. ट्रेन से भी जा सकते हैं. अभी जिस प्रकार से ट्रेन लेट हो रही है. रद्द हो रहा है, मैंने सजेस्ट यह किया है कि जाते समय सड़क मार्ग से चलते हैं और आने के समय भले ट्रेन से आएं. आने का रिस्क ले क्योंकि ट्रेन का कोई भरोसा नहीं है. अभी जितनी ट्रेन है रद्द हुई है. उससे उम्मीद की नहीं की जा सकती कि ट्रेन टाइम से चलेंगी. अभी इतना लेट चल रहा है जिस ट्रेन में राहुल गांधी जाने वाले हैं. वह ट्रेन कल 4 घंटे लेट थी, तो आज स्थिति यही है.": भूपेश बघेल, सीएम, छत्तीसगढ़