हैदराबाद : प्रीति गांधी नाम की एक भाजपा कार्यकर्ता ने राहुल गांधी की एक तस्वीर पर ऐसा कमेंट किया, कि इस पर बवाल मच गया है. सोशल मीडिया पर दोनों ओर से बयानबाजी तेज हो गई है. कांग्रेस ने इसे ओछी हरकत बताया है. कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने कहा कि प्रीति जैसे लोगों को इलाज की जरूरत है. आखिर प्रीति ने ऐसा क्या लिखा, जिस पर कांग्रेसी इतने उखड़े हुए हैं. आइए जानते हैं क्या है पूरा विवाद.
आपको बता दें कि राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा अभी तेलंगाना में है. अपनी यात्रा के दौरान राहुल अलग-अलग समुदाय और विभिन्न क्षेत्रों के लोगों से मिलते भी हैं. शनिवार को राहुल गांधी से एक महिला मिलने आई. राहुल की एक तस्वीर उस महिला के साथ क्लिक की गई. इसमें वह उसका हाथ पकड़े नजर आ रहे हैं. भाजपा कार्यकर्ता प्रीति गांधी ने इस पर टिप्पणी करते हुए लिखा कि राहुल गांधी अपने नाना, नेहरू, को फॉलो कर रहे हैं. उनका इशारा नेहरू और एडविना माउंटबेटन की ओर था. कांग्रेस नेताओं ने इसकी तीखी आलोचना की है.
दरअसल, यह महिला एक अभिनेत्री हैं. वह तेलगु फिल्मों में काम करती हैं. वह राहुल की यात्रा में शामिल होने के लिए आई थीं. सोशल मीडिया पर कमेंट करने वालों ने राहुल गांधी को लेकर बहुत कुछ कहा है. कुछ लोगों ने नेहरू की पुरानी तस्वीर को पोस्ट किया है, इसमें वह एडविना माउंटबेटन के साथ दिख रहे हैं.
कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने अपने ट्वीट में प्रीति पर हमला किया. उन्होंने लिखा कि यह तुम्हारी खराब सोच को दर्शाती है. तुम्हें इलाज की जरूरत है.
शिवसेना सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा कि आदमी के साथ कंधा से कंधा और हाथ से हाथ मिलाकर चलने से देश आगे बढ़ता है. यही सोच आंबेडकर, नेहरू और आजादी के अन्य नायकों की थी.
एक यूजर ने लिखा कि यह टिप्पणी औरत की अस्मिता पर हमला है और दुख की बात ये है कि यह भाजपा की ओर से किया गया है. शर्म कीजिए प्रीति गांधी.