दौसा/बीकानेर. राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा का सफर इन दिनों राजस्थान (Bharat Jodo Yatra in Rajasthan) में जारी है. सोमवार को भारत जोड़ो यात्रा दौसा (Bharat Jodo Yatra in Dausa) के बसवा होते हुए अलवर जिले में प्रवेश करेगी. वहीं, इस यात्रा को लेकर गुलाबी ठंड के बीच लोगों में उत्साह जारी रहा. सुबह राहुल गांधी जिंदाबाद और भारत जोड़ो के नारों के बीच राहुल गांधी के साथ कांग्रेस नेताओं ने कदमताल शुरू की. यात्रा में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा और कांग्रेस नेता सचिन पायलट के साथ-साथ प्रदेश सरकार के कई मंत्री और विधायक भी नजर आए.
राहुल गांधी से मिलने पहुंची महिलाएं और बच्चे: इधर, राहुल गांधी से मिलने के लिए बड़ी संख्या में महिलाएं और बच्चे भी पौ-फटने के साथ यात्रा के मार्ग पर पहुंच गए. राहुल गांधी ने भी कांग्रेस समर्थकों का हाथ मिलाकर अभिवादन किया. पूरे दिन के दौरान एक ही बार में करीब 13 किलोमीटर का सफर राहुल गांधी तय करेंगे.
पढ़ें- दौसा के बांदीकुई से भारत जोड़ो यात्रा शुरू, देखिए LIVE
अलवर के मालाखेड़ा में होगी जनसभा: इस बीच सोमवार को मालाखेड़ा में उनकी जनसभा होगी. जिसमें कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकाअर्जुन खड़गे भी मौजूद रहेंगे. बता दें कि इस सभा में सीएम गहलोत, पीसीसी चीफ डोटासरा के अलावा राजस्थान सरकार के सभी प्रमुख नेता और पार्टी के प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा भी रहेंगे. इसके पहले राजगढ़ के सुरेर में यात्रा का लंच ब्रेक होगा. राहुल गांधी की राजस्थान में यात्रा का यह 15 दिन है.