हरियाणा में भारत जोड़ो यात्रा: राहुल बोले- नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान खोल रहा हूं नूंह: हरियाणा में राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा (bharat jodo yatra in haryana) का पहला फेज शुरू हो गया है. राजस्थान हरियाणा बॉर्डर पर नूंह में भारत जोड़ो यात्रा की फ्लैग सेरेमनी हुई. राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत की अगुवाई में हरियाणा कांग्रेस के अध्यक्ष उदयभान और भूपेंद्र हुड्डा को फ्लैग सौंपा गया. इस दौरान राहुल गांधी ने अपने संबोधन में कहा कि मुझसे BJP के नेताओं ने पूछा कि यात्रा की क्या जरूरत है? मैंने उनको जवाब दिया कि आपके नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान खोल रहे हैं.
हरियाणा पहुंची राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा राहुल गांधी ने कहा कि जब भी ये लोग इस देश में नफरत फैलाने निकलते हैं. तो हमारे विचारधारा के लोग मोहब्बत व प्यार फैलाना शुरू करते हैं. उन्होंने कहा कि ये नई लड़ाई नहीं है. ये लड़ाई हजारों साल पुरानी है. इसमें दो विचारधारा लड़ती आ रही हैं. एक विचार धारा चुने हुए लोगों को फायदा पहुंचाती है. दूसरी विचारधारा जो जनता की आवाज है उसके लिए लड़ाई करती है. ये लड़ाई चलती आ रही है. चलती जाएगी. राहुल गांधी ने कहा कि आजकल नेताओं और जनता के बीच में खाई बन गई है. भारत जोड़ो यात्रा ने उस खाई को पाटने का काम किया है.
हरियाणा कांग्रेस नेताओं ने भारत जोड़ो यात्रा का किया स्वागत राहुल गांधी ने कहा कि यात्रा में शामिल नेता लंबे भाषण नहीं देते, लोगों से मिलते हैं. इस यात्रा ने हिंदुस्तान की राजनीति में काम करने का विजन दिया है. उन्होंने कहा कि राजस्थान के मुख्यमंत्री अब महीने में एक बार पूरी कैबिनेट के साथ 15 किलोमीटर पैदल जनता के बीच जाएंगे. उन्होंने कहा कि जिन राज्यों में कांग्रेस पार्टी की सरकार है अब वहां के मुख्यमंत्री, मंत्री सड़कों पर चलेंगे और जनता के बीच जाएंगे.
राहुल गांधी के साथ मंच पर भूपेंद्र हुड्डा रहे मौजूद ये भी पढ़ें- हरियाणा में राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा को लेकर ट्रैफिक रूट डायवर्ट, लोगों को हो सकती है परेशानी
हरियाणा में यात्रा के पहले दिन राहुल गांधी ने अपना भाषण दो बड़े मुद्दों पर फोकस किया. पहला बेरोजगारी और दूसरा महंगाई. उन्होंने कहा कि आज हजारों पढ़े लिखे युवा बेरोजगार हैं. इसकी वजह देश के चार-पांच बड़े उद्योगपति हैं. वह जो भी चाहते हैं उन्हे मिलता है. छोटे व्यापारियों को परे कर दिया है. राहुल ने कहा कि नोट बंदी, जीएसटी पॉलिसी नहीं है ये छोटे व्यापारियों को खत्म करने का व्यापार है. महंगाई पर उन्होंने कहा कि यूपीए की सरकार में चार सौ रुपए का गैस सिलेंडर था. अब बारह सौ का हो गया है.