राहुल गांधी ने गुजरात कांग्रेस से 2024 चुनावों के लिए तैयारी करने के लिए कहा, जल्द होगी राज्य की समीक्षा
कांग्रेस 2019 में हुए लोकसभा चुनाव की तरह इस बार भी गुजरात की सभी 26 लोकसभा सीटों पर भाजपा जीतने नहीं देने के लिए प्रतिबद्ध है. इसी के मद्देनजर पार्टी कम से कम आधे निर्वाचन क्षेत्रों में कड़ी टक्कर देने की योजना बना रही है. पढ़िए ईटीवी भारत के वरिष्ठ संवाददाता अमित अग्निहोत्री की रिपोर्ट...
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी
By
Published : Aug 15, 2023, 3:19 PM IST
नई दिल्ली : कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Former Congress chief Rahul Gandhi) ने गुजरात इकाई से गांवों में जाकर राज्य की सभी 26 लोकसभा सीटों पर तैयारी शुरू करने को कहा है. पार्टी सूत्रों का कहना है कि राहुल गांधी अगस्त के अंत तक पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और एआईसीसी के अलावा राज्य टीमों के साथ लोकसभा चुनाव की तैयारियों की समीक्षा करेंगे. हालांकि इससे पहले 16 अगस्त को राज्य टीम की बैठक होगी.
इस बारे में कांग्रेस की गुजरात इकाई के अध्यक्ष शक्ति सिंह गोहिल ने बताया कि हमारा मुख्य उद्देश्य राज्य में पार्टी को फिर से मजबूत करना है. हम 16 अगस्त को आगामी कार्यक्रमों और पार्टी संगठन की समीक्षा करेंगे. उन्होंने बताया कि राज्य के सभी वरिष्ठ नेता इस सिलसिले में अहमदाबाद में होने वाली बैठक में भाग लेंगे. उन्होंने कहा कि केंद्रीय नेतृत्व का निर्देश हाल की आंतरिक रिपोर्टों के मद्देनजर आया है कि जिसमें कहा गया है कि प्रतिद्वंद्वी आप का वोट शेयर ने कांग्रेस को नुकसान पहुंचाया था. इस वजह से कांग्रेस का वोट प्रतिशत आधा घट गया.
बता दें कि 2022 के गुजरात विधानसभा चुनावों में आप ने कांग्रेस के 13 प्रतिशत वोट शेयर छीनकर 182 सदस्यों के सदन में 5 सीटों पर जीत हासिल की थी. इस संबंध में गुजरात कांग्रेस विधायक दल के नेता अमित चावड़ा ने बताया कि अब वे उतने मजबूत नहीं हैं. उन्होंने कहा कि हमारा अधिकांश वोट बैंक जो आप में ट्रांसफर हो गया था विगत पिछले महीनों में वापस आ गया है. उनके पास अब सिर्फ 5 से 6 फीसदी ही प्रभावी वोट शेयर है.
हालांकि गुजरात में विधानसभा चुनाव के तुरंत बाद कांग्रेस ने आप पर पार्टी को नुकसान पहुंचाने के लिए भाजपा का खेल खेलने का आरोप लगाया था. दूसरी तरफ पिछले हफ्तों में कांग्रेस और आप दोनों 2024 के लोकसभा चुनावों में भाजपा से लड़ने के लिए बड़े विपक्षी गठबंधन भारत के तहत एक साथ आ गए हैं. ऐसे में दिल्ली और पंजाब में आप और कांग्रेस की कीमत पर बढ़ी है वहीं गुजरात में भी सबसे पुरानी पार्टी के लिए सीट बंटवारा एक पेचीदा मुद्दा है. हालांकि एक राष्ट्रीय गठबंधन बन गया है लेकिन सीट बंटवारे का फैसला आलाकमान करेगा. सीट बंटवारे के तौर-तरीके क्या होंगे यह आलाकमान तय करेगा इस बारे में बाद में पता चलेगा. लेकिन हम तब तक इंतजार नहीं कर सकते.
चावड़ा ने कहा कि हमें लोकसभा चुनाव के लिए अपनी तैयारी शुरू करनी होगी. उन्होंने कहा कि 16 अगस्त की बैठक में हमारे चल रहे ब्लॉक स्तरीय कार्यक्रम जनमंच पर चर्चा होगी. इसमें हम स्थानीय लोगों की प्रशासनिक समस्याओं को सुनने के साथ ही उन्हें हल करने का प्रयास करते हैं. उन्होंने कहा कि हमें बहुत अच्छी प्रतिक्रियाएं मिल रही हैं. इस दौरान गांवों में जाने के हमारे आगामी कार्यक्रम पर भी चर्चा की जाएगी.
कांग्रेस के अंदरूनी सूत्रों के मुताबिक गुजरात आलाकमान के लिए एक विशेष राज्य है, क्योंकि यह पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह दोनों का गृह राज्य है. इस वजह से विपक्षी दल 2019 की तरह गुजरात की सभी 26 लोकसभा सीटों पर भाजपा को जीतने नहीं देने के लिए प्रतिबद्ध है और कम से कम आधे निर्वाचन क्षेत्रों में कड़ी टक्कर देने की योजना बना रहा है. सूत्रों ने कहा कि पिछले चुनावों में कांग्रेस ने राज्य में 11 लोकसभा सीटें जीती थीं और अगले साल भी वही प्रदर्शन दोहराना चाहती है. चावड़ा ने कहा कि ऐसी अच्छी संख्या में सीटें हैं जहां हमारी अभी भी मजबूत उपस्थिति है. हमें कुछ अन्य सीटों पर भी काम करने की जरूरत है. भाजपा को इस बार राज्य में केंद्र और राज्य सरकार के खिलाफ सत्ता विरोधी लहर का सामना करना पड़ेगा.