दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

राहुल गांधी ने मतदाताओं से की वोट डालने की अपील, कही यह बात

आज पश्चिम बंगाल, असम, तमिलनाडु, पुडुचेरी और केरल में विधानसभा चुनावों के लिए वोट डाले जा रहे हैं. इस बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मतदाताओं से वोट डालने की अपील की.

राहुल
राहुल

By

Published : Apr 6, 2021, 2:11 PM IST

नई दिल्ली :कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने मंगलवार को असम, केरल, तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल और पुडुचेरी के मतदाताओं का आह्वान किया कि वे अपने मताधिकार का उपयोग करें, क्योंकि देश को उनसे उम्मीद है.

राहुल गांधी का ट्वीट

उन्होंने ट्वीट किया, आज अपना वोड डालिए-भारत आपसे उम्मीद कर रहा है.

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा का ट्वीट

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा ने कहा, आज असम में अंतिम चरण का चुनाव है. मेरी सभी मतदाता बहनों-भाइयों से अपील है कि लोकतांत्रिक प्रक्रिया को मजबूत करने के लिए भारी संख्या में मतदान करें. मुझे पूरा विश्वास है असम की जनता आज प्रगति व उन्नति की गारंटी का रास्ता चुनेगी.

पढ़ें-बंगाल में बवाल : TMC नेता के घर मिली चार EVM, गोघाट में बीजेपी कार्यकर्ता की मां की हत्या

गौरतलब है कि असम और पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण के तहत आज मतदान हो रहा है जबकि केरल, तमिलनाडु और पुडुचेरी में एक ही चरण में आज मतदान संपन्न हो जाएगा.

असम में 40 सीटों पर मतदान हो रहा है. इसके साथ ही यहां मतदान की प्रक्रिया समाप्त हो जाएगी. पश्चिम बंगाल में 31 सीटों पर मतदान हो रहा है. यहां अभी और पांच दौर का मतदान होना है.

दो मई को चारों राज्यों एवं पुडुचेरी में मतों की गिनती होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details