दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

गुजरात चुनाव से पहले, राहुल गांधी ने कृषि ऋण माफी, 500 रुपये में एलपीजी सिलेंडर का वादा किया - राहुल गांधी

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने सोमवार को एक रैली में भाजपा पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी सरकार में आती है तो लोगों को 300 यूनिट मुफ्त बिजली और एलपीजी सिलेंडर 500 रुपये में दिया जाएगा.

Rahul Gandhi
राहुल गांधी

By

Published : Sep 5, 2022, 2:45 PM IST

Updated : Sep 5, 2022, 4:12 PM IST

अहमदाबाद : कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने गुजरात में अपनी पार्टी के सत्ता में आने पर राज्य में किसानों का तीन लाख रुपये तक का कर्ज माफ करने, एलपीजी सिलेंडर की मौजूदा कीमत 1,000 रुपये के बजाय 500 रुपये करने, किसानों को मुफ्त बिजली और आम उपभोक्ताओं को 300 यूनिट तक मुफ्त बिजली देने का वादा किया.

अहमदाबाद में 'परिवर्तन संकल्प रैली' को संबोधित करते हुए गांधी ने गुजरात के लोगों के लिए कई वादे किए, जिसमें 10 लाख नयी नौकरियों का सृजन, अंग्रेजी माध्यम के 3,000 स्कूलों का निर्माण और लड़कियों को मुफ्त शिक्षा शामिल है. राज्य में इस साल विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. गांधी ने सवाल किया, 'यहां की भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नीत सरकार बड़े उद्योगपतियों का कर्ज माफ करेगी, लेकिन क्या आपने कभी सुना है कि उन्होंने किसानों का कर्ज माफ किया है?'

उन्होंने कहा, 'मैं हमारी पार्टी के गुजरात में सत्ता में आने के बाद प्रत्येक किसान का तीन लाख रुपये तक का कर्ज माफ करने का वादा करता हूं.' उन्होंने कहा कि गुजरात ड्रग्स का सेंटर बन गया है और सारे ड्रग्स मुंद्रा पोर्ट से निकल रहे हैं लेकिन आपकी सरकार यहां कार्रवाई नहीं कर रही है. इसका क्या कारण है?हर 2-3 महीने में मुंद्रा पोर्ट में ड्रग्स मिलते हैं जो गुजरात के युवाओं के भविष्य को नष्ट कर रहे हैं.

Last Updated : Sep 5, 2022, 4:12 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details