दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Race For British PM : एक और कदम आगे बढ़े ऋषि, विरोध में खड़ी हैं दो महिलाएं - torry

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री की रेस में अब तीन उम्मीदवार बच गए हैं. इनमें से सबसे आगे ऋषि सुनक हैं. वह भारतीय मूल के हैं. उनका मुकाबला जिन दो नेताओं के साथ हो रहा है, वे दोनों महिलाएं हैं. ये हैं पेनी मोर्डौंट और लिज ट्रस. आज हुए मुकाबले में नाइजीरियाई मूल की केमी बैडेनोच रेस से बाहर हो गईं हैं. पिछले दो दिनों में जिस तरीके से उनकी लोकप्रियता बढ़ी थी, उसने सबको हैरत में डाल दिया था.

race for british pm
ब्रिटिश पीएम की रेस में

By

Published : Jul 19, 2022, 7:48 PM IST

Updated : Jul 20, 2022, 6:03 AM IST

लंदन : ब्रिटिश प्रधानमंत्री पद की रेस में अब तीन उम्मीदवार ही रह गए हैं. इनमें से सबसे आगे भारतीय मूल के ऋषि सुनक हैं. सोमवार को उन्हें तीसरे दौर में 115 वोट मिले. उन्हें संसद के टोरी सदस्यों द्वारा मतदान के नवीनतम दौर में 14 और वोट मिले. कारोबार मंत्री पेनी मोर्डौंट 82 मतों के साथ दूसरे स्थान पर हैं, इसके बाद विदेश मंत्री लिज ट्रस को 71 मत मिले. पूर्व समानता मंत्री केमी बैडेनोच को 58 मत मिले थे. लेकिन आज वह रेस से बाहर हो गईं हैं.

एक दिन पहलेटोरी (कंजरवेटिव पार्टी) में और हाउस ऑफ कॉमन्स की विदेश मामलों की समिति के अध्यक्ष टॉम तुगेंदहट ने पिछली बार मिले 32 से एक कम 31 वोट हासिल किए और प्रतिस्पर्धा से बाहर हो गए. जाहिर है इस रेस में सबसे आगे ऋषि हैं. वह इंफोसिस के सह-संस्थापक नारायणमूर्ति के दामाद हैं.

लिज ट्रस ने अपने कैंपेन में कहा कि वह रक्षा बजट बढ़ाने पर जोर देंगी. उनके अनुसार 2030 तक तीन फीसदी बजट बढ़ाया जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि आज से एक दशक पहले सुरक्षा को लेकर जितनी चिंताएं थीं, आज उसके मुकाबले खतरा कहीं ज्यादा है. उन्होंने कहा कि वह देश को अधिक सुरक्षित रख पाएंगी.

लिज ट्रस

दूसरे स्थान पर रहने वालीं मोर्डौंट का कहना है कि वह यूके की अर्थव्यवस्था पर अपना फोकस रखेंगी. उन्होंने कहा कि वह इनोवेशन, निवेश, बुनियादी ढांचे और प्रोत्साहन के सिद्धांतों का पालन करने की कसम खाती हैं.

आपको बता दें कि गुरुवार तक केवल दो उम्मीदवार अंतिम सूची में जगह बनाएंगे. सुनक को पिछले दौर में 101 वोट मिले थे. मतदान के नवीनतम दौर में उन्हें 14 और वोट मिले, जबकि मोर्डौंट ने पिछले हफ्ते दूसरे वोटिंग राउंड में हासिल 83 में से एक वोट कम हासिल किया. ट्रस ने अपने आंकड़े में सुधार किया है और 64 वोट से आगे बढ़ कर 71 पर पहुंच गईं. बैडेनोच अंतिम दौर में 49 के आंकड़े से आगे बढ़े और 58 वोट पर आ गए थे. जादुई आंकड़ा 120 है. उम्मीदवार को अपने कंजरवेटिव पार्टी के कम से कम 120 सहयोगियों का समर्थन प्राप्त करने के साथ टोरी सदस्यता वोट के लिए प्रतिस्पर्धा करते हुए दो उम्मीदवारों की अंतिम सूची में स्थान बनाना होगा.

पेनी मोर्डौंट

बैडेनोच का दावा हुआ फेल - बैडेनोच अब रेस से बाहर हो चुकी हैं. वैसे एक दिन पहले उनके और तब तीसरे स्थान प्राप्त करने वाले लिज के बीच फासला कम हो गया था. उनके बीच 13 वोटों का अंतर रह गया था. इससे पहले के राउंड में उन्हें 49 मत मिले थे. बैडेनोच की पूरी कोशिश थी कि वह तुगेंदहट के समर्थकों का वोट हासिल कर सकें. क्योंकि तुगेंदहट रेस से बाहर हो गए थे. बैडेनोच ने कहा भी कि वह जीतने के लिए मैदान में हैं और वह जी-जान से फाइट करेंगी. लेकिन उनका दावा धरा का धरा ही रह गया.

केमी बैडेनोच

बैडेनोच के समर्थकों ने दावा किया था कि वह देश के हालात पर पर बिल्कुल ही ईमानदार और स्पष्ट राय रखती रहीं हैं. उनका कहना था कि उनकी सच्चाई से अगर किसी को परेशानी है, तो भी वह अपनी राय नहीं बदलती हैं. इसलिए उन्होंने लुभावने वादे, जैसे टैक्स कट, को साफ तौर पर से मना कर दिया है. लेकिन वह यह भी चाहती हैं कि जहां तक संभव हो, वहां पर वर्किंग क्लास पर टैक्स को लेकर कम बोझ डाला जाए.

एक नजर में उम्मीदवारों की नीतियों पर

ऋषि सुनक की मुख्य नीतियां- जब मुद्रास्फीति कम हो तो टैक्स में कटौती करें. इससे सार्वजनिक वित्त व्यवस्था पटरी पर लौट आती है. 25 प्रतिशत निगम कर की योजनाबद्ध वृद्धि के साथ आगे बढ़ें. छोटी नावों के जरिए क्रॉसिंग करने वालों से बचने के लिए रवांडा आव्रजन नीति जारी रहेगी. रक्षा बजट पर वृद्धि नहीं होगी. महिलाओं के अधिकारों की रक्षा के लिए घोषणापत्र प्रकाशित करें. भविष्य में बीबीसी लाइसेंस शुल्क को समाप्त करने का द्वार खोलें.

लिज ट्रस की मुख्य नीतियां- एनआईसी वृद्धि को पलटना है और पहले दिन से करों में कटौती. यूरो कोर्ट में सुधार करें और यदि संभव न हो तो पूरी तरह से छोड़ दें. चीन में नरसंहार की सच्चाई को स्वीकार करें. निजी क्षेत्र की तुलना में राज्य का अधिकार कम करें.

मोर्डौंट की मुख्य नीतियां- ईंधन शुल्क में तत्काल 50% की कटौती. एनएचएस में पक्षाघात को संबोधित करने के लिए एक कार्यबल की स्थापना करें. पारिवारिक नीतियों की जिम्मेदारी वाला कैबिनेट मंत्री नियुक्त करें. नई पेट्रोल और डीजल कारों पर 2030 प्रतिबंध निरस्त करें.

बैडेनोच की मुख्य नीतियां - करों में कटौती और खर्च पर लगाम. नेट जीरो 2050 के लक्ष्य का विरोध. यूरो कोर्ट से वापसी के लिए तैयार. मिकी माउस डिग्री के लिए फंडिंग कम करें. ऑनलाइन हार्म्स बिल को स्क्रैप करें. विदेशी सहायता पर खर्च की गई राशि को कम करें. (आज वह रेस से बाहर हो गईं हैं).

ये भी पढ़ें :Race For British PM : कैंपेन की गलत स्पेलिंग पर ट्रोल हुए ऋषि सुनक

Last Updated : Jul 20, 2022, 6:03 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details