दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

कांग्रेस पार्टी ने ट्वीट किया, 'सावरकर समझा क्या', किरण रिजिजू ने किया पलटवार - कांग्रेस पार्टी

कांग्रेस पार्टी ने राहुल गांधी की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर जारी की है और उसके साथ वीर सावरकर पर टिप्पणी भी की है. इसे लेकर अब केंद्रीय कानून मंत्री किरण रिजिजू ने उसका जवाब दिया है.

Rahul Gandhi and Kiren Rijiju
राहुल गांधी और किरण रिजिजू

By

Published : Mar 19, 2023, 10:02 PM IST

Updated : Mar 19, 2023, 10:38 PM IST

नई दिल्ली: कांग्रेस नेता राहुल गांधी से दिल्ली पुलिस ने रविवार को पूछताछ की. पुलिस ने उस मामले में उनसे पूछताछ की, जिसमें उन्होंने अपनी भारत जोड़ो यात्रा के दौरान कश्मीर में दिए गए भाषण में कहा था कि कुछ महिलाओं ने उनके साथ हुए यौन उत्पीड़न के बारे में बताया है. इस बीच कांग्रेस पार्टी ने राहुल गांधी की एक तस्वीर साझा करते हुए सावरकर के खिलाफ टिप्पणी की है. राहुल गांधी की तस्वीर साझा करते हुए, लिखा गया कि 'सावरकर समझा क्या... नाम - राहुल गांधी है.'

इस पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कानून मंत्री एवं भाजपा नेता किरण रिजिजू ने ट्वीट किया कि 'कृप्या महान आत्मा वीर सावरकर का अपमान न करें. हाथ जोड़ कर विनती करता हूं.' कांग्रेस ने राहुल गांधी की एक तस्वीर ट्वीट की और कहा कि 'सावरकर समझा क्या... नाम - राहुल गांधी है.'

दिल्ली पुलिस महिलाओं के यौन उत्पीड़न के संबंध में कांग्रेस नेता राहुल गांधी द्वारा भारत जोड़ो यात्रा के दौरान की गई टिप्पणी को लेकर उन्हें जारी नोटिस के सिलसिले में रविवार को यहां उनके आवास पहुंची. अधिकारियों ने बताया कि विशेष पुलिस आयुक्त (कानून व्यवस्था) सागर प्रीत हुड्डा के नेतृत्व में पुलिस दल सुबह करीब 10 बजे राहुल के 12, तुगलक लेन स्थित आवास पर पहुंचा और करीब दो घंटे बाद गांधी से मिल सका.

पढ़ें:Delhi Police Notice: राहुल गांधी ने दिल्ली पुलिस के नोटिस का प्रारंभिक जवाब भेजा

अधिकारियों ने बताया कि पुलिस बल अपराह्न करीब एक बजे वापस लौट गया. दिल्ली पुलिस ने सोशल मीडिया पोस्ट का संज्ञान लेते हुए कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को एक प्रश्नावली भेजी थी और उनसे यौन उत्पीड़न की शिकायत को लेकर संपर्क करने वाली महिलाओं के बारे में विवरण देने को कहा था. पुलिस के मुताबिक, राहुल ने भारत जोड़ो यात्रा के श्रीनगर चरण के दौरान बयान दिया था, 'मैंने सुना है कि महिलाओं का अब भी यौन उत्पीड़न हो रहा है.'

(पीटीआई-भाषा)

Last Updated : Mar 19, 2023, 10:38 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details