दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

पुष्पेंद्र कुलश्रेष्ठ ने ओवैसी की पार्टी के नाम पर उठाए सवाल

उत्तर-प्रदेश के वाराणसी में ईटीवी भारत से विशेष बातचीत के दौरान वरिष्ठ पत्रकार पुष्पेंद्र कुलश्रेष्ठ ने औवैसी की पार्टी के नाम पर सवाल उठाया और उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी के नाम का मतलब भारत में मुसलमानों को जोड़कर इकट्ठा करने वाली पार्टी है.

वरिष्ठ पत्रकार पुष्पेंद्र कुलश्रेष्ठ
वरिष्ठ पत्रकार पुष्पेंद्र कुलश्रेष्ठ

By

Published : Sep 20, 2021, 9:30 PM IST

लखनऊ :उत्तर-प्रदेश विधानसभा चुनावों से पहले एक तरफ जहां नेता अपनी तैयारियों में जुटे हैं तो वहीं कई सामाजिक चिंतक और समाज सुधारक भी अपने स्तर पर राजनीति की दिशा और दशा पलटने की कोशिशों में जुट गए हैं. सामाजिक चिंतक और वरिष्ठ पत्रकार पुष्पेंद्र कुलश्रेष्ठ ने भी देश के अलग-अलग हिस्सों में पहुंचकर समाज में चल रही तमाम गलत धारणाओं पर अपने विचार व्यक्त करने शुरू किए हैं. वाराणसी पहुंचे पुष्पेंद्र कुलश्रेष्ठ ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की और उन्होंने मौजूदा सरकार को देश में काम करने वाली सरकार बताया. उनका साफ तौर पर कहना था कि देश में बदलाव तभी संभव है, जब समाज बदलाव की दिशा में काम करना शुरू करे. सिर्फ सरकारों पर ठीकरा फोड़ने से बदलाव नहीं हो सकता है.

मुद्दों को लोगों के सामने लाने की कोशिश

पुष्पेंद्र कुलश्रेष्ठ ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में कहा कि देश में बहुत सी चीजें चल रही है. जो शायद मीडिया में भी सामने नहीं आ रही हैं. इसलिए मैंने मीडिया से दूरी बनाकर नौकरी छोड़ने के बाद अपने स्तर पर कार्य शुरू किया. मैंने सोशल मीडिया के माध्यम के जरिए लोगों तक पहुंचने की कोशिश शुरू की है. आर्टिकल 35 ए से मेरी कहानी शुरू हुई और मैंने खुलकर बोला कि जो सबसे खतरनाक था, उसकी चर्चा किसी ने नहीं की और राजनीतिक दल अपने लाभ और नुकसान के आधार पर काम करते हैं. वक्फ बोर्ड कानून 2013 का नाम क्या किसी ने सुना था, क्या इसके बारे में लोगों को पता है. बस इन्हीं मुद्दों को लोगों के सामने लाने की कोशिश मेरी तरफ से जारी है.

वरिष्ठ पत्रकार पुष्पेंद्र कुलश्रेष्ठ ईटीवी भारत से खास बातचीत

कुलश्रेष्ठ ने कहा मैं पहले दिन से कह रहा हूं कि मेरा कोई राजनैतिक एजेंडा नहीं है. मैं सरकार के किसी फैसले पर टिप्पणी नहीं करता हूं. सरकार फैसले लेती है, यह उनका काम है. आर्टिकल 35ए का जिक्र किसी ने नहीं सुना है. इस आर्टिकल के तहत जम्मू कश्मीर को जो पावर केंद्र सरकार के पास थी वहीं जम्मू-कश्मीर के पास थी. पाकिस्तान से एक लड़का जम्मू-कश्मीर में आकर शादी करता है और रातों-रात वह वहां का नागरिक बन जाता है. जब वह जम्मू-कश्मीर का नागरिक बनता है तो वह भारत का नागरिक बन जाता है. अगर वह पाकिस्तान से नहीं आया और उसने कहीं और से आकर भारत की नागरिकता ले ली तो इसका विरोध कोई नहीं करता है और न ही कर रहा है. जब तक आप देश के लिए नहीं आगे आएंगे, तब तक कुछ नहीं होगा. टोटल वर्कशीप ऑफ एक्ट, टोटल फ्रॉड है.

पुष्पेंद्र कुलश्रेष्ठ ने कहा मैं हिंदूवादी नहीं

पुष्पेंद्र कुलश्रेष्ठ का कहना है कि मैं हिंदूवादी नहीं हूं, मुझे हिंदूवादी क्यों कहा जाता है, मैं हिंदूवादी कहीं से नहीं हूं और यदि देश के उन मुद्दों के बारे में बोलना, जो छिपे हुए थे वह हिंदूवादी है तो यह गलत है. यह वह मुद्दे हैं जिनको अब तक छिपाया गया और जब कोई उठाएगा तो उसे एंटी मुस्लिम या हिंदू वादी ही कहा जाएगा. इसलिए मेरी दरख्वास्त है कि मुझे हिंदूवादी ना कहा जाए. मैं इस देश के सामने ऐसी चुनौतियों के लिए लड़ रहा हूं, जिनके खिलाफ लोग आवाज नहीं उठाते थे.

पुष्पेंद्र कुलश्रेष्ठ ने सवाल उठाते हुए कहा कि अल्पसंख्यक शब्द में सिर्फ एक ही नाम आता है. अल्पसंख्यक के नाम पर सिर्फ मुसलमान दिखाई देता है. क्यों 40,000 पारसियों के बारे में कोई नहीं सोचता है. उनके यहां शादी करने के लिए लड़के-लड़कियां नहीं हैं. कभी सिख, बौद्ध समुदाय के बारे में किसी ने सोचा. इनको कितना बजट दिया गया. अल्पसंख्यक के नाम पर 2006 में जैन धर्म को भी अल्पसंख्यकों में जोड़ा गया. अल्पसंख्यकों का नरेटिव सिर्फ मुसलमानों के नाम पर बनाया गया है. अल्पसंख्यक आयोग का चेयरमैन सिर्फ मुसलमान ही बनता है. जब यही हाल है तो देश किस बात का सेक्युलर है. यहां पर आदमी आदमी के खिलाफ खड़ा है. सिखों से पूछिए उनको कितनी स्कॉलरशिप मिली है आज तक, सब कुछ मुसलमानों को अल्पसंख्यकों के नाम पर दिया जा रहा है. सच्चर कमीशन ने भी गलत काम किया. मेरे बच्चे आईपीएस, आईएएस नहीं बनेंगे क्या. उनको प्रोत्साहन नहीं मिलना चाहिए.

ब्राह्मणों के नाम पर हो रही राजनीति

पुष्पेंद्र कुलश्रेष्ठ ने कहा कि आज ब्राह्मणों के नाम पर राजनीति हो रही है लेकिन क्या अगर आप जन्म से ब्राह्मण हैं तो इसका मतलब आपको कोई अधिकार नहीं है. आज भी लोगों को नहीं पता कि कुल जनसंख्या में से लगभग 3% ब्राह्मण सीवर का काम कर रहे हैं क्योंकि उसके पास नौकरी नहीं है. नरेटिव बना दिया गया है ब्राह्मण ऊपर है. सर्वे कर लीजिए कि कितने अपर कास्ट के लोग निचले स्तर पर काम कर रहे हैं. ब्राह्मण होने का यह मतलब नहीं या अपर क्लास होने का यह मतलब नहीं कि वह पैसे वाला है. बहुत से गरीब लोग हैं तो इनको क्यों अधिकार नहीं दिए जा रहे हैं. अन्य निचले या अल्पसंख्यक के नाम पर इस देश में सिर्फ मुसलमानों को ही आगे किया जा रहा है. यह देश जिस तरफ जा रहा है वह गलत है.

पुष्पेंद्र कुलश्रेष्ठ ने कहा कि आज जो देश में हो रहा है, वह गलत है. बहुत से राज्य जहां पर कभी मुस्लिम अल्पसंख्यक हुआ करते थे. वहां आज हिंदुओं की आबादी अल्पसंख्यक की है, लेकिन फिर भी सुविधाओं के नाम पर हिंदुओं को बहुसंख्यक की तरह और मुसलमानों को अल्पसंख्यकों की तरह ट्रीट किया जा रहा है. जबकि यह गलत है, क्यों न ही सर्वे हो रहा है. क्यों नहीं जहां पर मुसलमान ज्यादा है और हिंदू कम हैं, वहां अल्पसंख्यक हिंदुओं को बनाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि जो 1990 में कश्मीर में हुआ, केरल में हुआ, बंगाल में हुआ वह गलत है.

आज इस देश में करीब 700 कश्मीर बन चुके हैं. यहां लोग भारत के संविधान को नहीं मानते, याद कीजिएगा बेंगलुरु से मुंबई से, जो आईएसआईएस में भर्ती होने जा रहे थे, उनको पकड़ा गया, वह डॉक्टर इंजीनियर थे. वह हमारे आपके टैक्स के पैसों से डॉक्टर और इंजीनियर बने थे तो यह मत कहिए कि गरीबी की वजह से लोग आतंकवादी बन रहे हैं. यह फ्रॉड है. मेरा राजनैतिक लेना देना नहीं है. पुष्पेंद्र कुलश्रेष्ठ ने यूपी की राजनीति में ब्राह्मणों को आगे किए जाने पर कहा कि मैं राजनीतिक टिप्पणी नहीं करना चाहता हूं. सरकार पर दबाव बनाने के लिए राष्ट्र का जागरूक होना जरूरी है. मैंने आर्टिकल 35A के बारे में पूरे देश को चिल्ला चिल्ला कर बताया. दबाव बनाने की जरूरत है. आज सोशल मीडिया की आवाज, टीवी चैनलों से ज्यादा है.

ओवैसी पर साधा निशाना

हैदराबाद से यूपी में ओवैसी की एंट्री पर उन्होंने कहा कि ओवैसी दिल्ली आए पाकिस्तान जाएं या यूपी में आएं. अगर उनकी पार्टी जिसका नाम ऑल इंडिया मजलिसे इत्तेहादुल मुसलमीन (All India Majlis-e-Ittehadul Muslimeen) है. इसका मतलब हुआ कि भारत में मुसलमानों को जोड़कर इकट्ठा करने वाली पार्टी. मजहब के नाम पर कोई पार्टी कैसे चलाई जा सकती है. इलेक्शन कमीशन को भी इस पर कोई ऐतराज़ क्यों नहीं है. इसको रजिस्टर्ड कैसे किया गया. अगर आज इस देश में चुनाव आयोग में हिंदू राष्ट्र नाम की पार्टी लेकर जाएंगे तो रजिस्टर्ड नहीं होंगे, लेकिन एआईएमआईएम को रजिस्टर कैसे किया गया, क्यों रजिस्टर किया गया. मजहब के नाम पर कोई पार्टी कैसे चलाई जा सकती है, लेकिन चल रही है. ओवैसी साहब को पता होना चाहिए कि उनके बाप, दादा राजकारों की फौज के साथ खड़े थे, जो पार्लियामेंट में खड़े होकर कहते हैं कि मेरे बाप, दादा ने भारत की धरती को चुना तो गलत है.

सरदार पटेल का ऑपरेशन पोलो था, जिसके कारण राजकार यहां से भाग कर गए और यह लोग यहां पर काबिज हो गए. आपके बाप, दादा ने भारत की धरती नहीं चुनी थी. आप तो हैदराबाद को पाकिस्तान ले जाना चाहते थे. आपका छोटा भाई तो कभी ताजमहल ले जाता है, कभी कुतुबमीनार पाकिस्तान ले जाना चाहता है. इस देश में इस किस्म के लोग इसलिए पनप रहे हैं कि इस देश की मेजॉरिटी अपने स्वार्थ से ऊपर नहीं उठ रही है. आप इस देश का जो निजाम है, उसको फॉलो कीजिए.

संविधान की रोज धज्जियां उड़ाई जा रही हैं. कोई पूछने वाला नहीं है. राजनीति में कौन आएगा, क्या कार्ड खेलेगा, मेरी इस पर कोई टिप्पणी नहीं है. अब आप यह कहिए कि एक नेता जी करते हैं आलू से सोना बना रहे थे तो उनको सोना बनाने दीजिए. मुझसे कोई लेना देना नहीं लेकिन राजनीति में बदलाव समाज करेगा. समाज में बदलाव किया तो राजनीति में कुछ बदलाव जरूर दिखाई देना शुरू हो जाएगा. अपने निजी स्वार्थों से ऊपर उठकर राष्ट्र के स्वार्थ को ऊपर रखिए.

इसे भी पढे़ं-उमा भारती का विवादित बयान- ब्यूरोक्रेसी की औकात क्या है, चप्पल उठाने वाली

ABOUT THE AUTHOR

...view details