दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

जन आशीर्वाद यात्रा का उद्देश्य दुष्प्रचार फैलाना है: येचुरी - CPI(M) general secretary Sitaram Yechury

माकपा ने भाजापा की प्रस्तावित यात्रा जन आशीर्वाद यात्रा को दुष्प्रचार फैलाने का माध्यम करार दिया है. माकपा नेत सीताराम येचुरी कहा कि यह कोविड प्रसार करने का एक और कार्यक्रम है. आरएसएस/भाजपा की मोदी सरकार यह यात्रा दुष्प्रचार फैलाने के लिए निकाल रही है

येचुरी
येचुरी

By

Published : Aug 13, 2021, 8:42 PM IST

नई दिल्ली : मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) ने भाजपा की प्रस्तावित 'जन आशीर्वाद' यात्रा को शुक्रवार को 'दुष्प्रचार फैलाने' का माध्यम करार दिया और प्रश्न किया कि क्या नये मंत्रियों द्वारा निकाले जाने वाली यह यात्रा कोविड-19 के एक फिर से फैलने का कारण बनेगी.

भाजपा के अनुसार, नरेंद्र मोदी सरकार में शामिल किये गये 39 नये मंत्री अगले सप्ताह से यह यात्रा निकालेंगे ताकि जनता का आशीर्वाद लिया जाए. यह यात्रा 13 राज्यों में 212 लोकसभा क्षेत्रों और 265 जिलों से गुजरेगी.

माकपा महासचिव सीताराम येचुरी ने ट्वीट किया, 'क्या यह कोविड प्रसार करने का एक और कार्यक्रम है? आरएसएस/भाजपा की मोदी सरकार यह यात्रा दुष्प्रचार फैलाने के लिए निकाल रही है. सरकार उपचुनाव नहीं करा रही है, किंतु इस यात्रा की अनुमति दे रही है.'

यह भी पढ़ें-वैक्सीनों को मिलाना एक 'बैड आइडिया' : साइरस पूनावाला

(पीटीआई भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details