नई दिल्ली : मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) ने भाजपा की प्रस्तावित 'जन आशीर्वाद' यात्रा को शुक्रवार को 'दुष्प्रचार फैलाने' का माध्यम करार दिया और प्रश्न किया कि क्या नये मंत्रियों द्वारा निकाले जाने वाली यह यात्रा कोविड-19 के एक फिर से फैलने का कारण बनेगी.
भाजपा के अनुसार, नरेंद्र मोदी सरकार में शामिल किये गये 39 नये मंत्री अगले सप्ताह से यह यात्रा निकालेंगे ताकि जनता का आशीर्वाद लिया जाए. यह यात्रा 13 राज्यों में 212 लोकसभा क्षेत्रों और 265 जिलों से गुजरेगी.