चंडीगढ़ :पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के राष्ट्रीय राजधानी से लौटने के कुछ ही घंटे बाद कांग्रेस आलाकमान ने राज्य मंत्रिपरिषद के विस्तार पर चर्चा करने के लिए उन्हें फिर से दिल्ली बुलाया गया है. सूत्रों ने यह जानकारी साझा की है. उन्होंने बताया कि चन्नी यहां से राष्ट्रीय राजधानी के लिए रवाना हो गये हैं. पिछले कुछ दिनों में मुख्यमंत्री की दिल्ली की यह तीसरी यात्रा है.
चन्नी गुरूवार की शाम दिल्ली गए थे, जहां उन्होंने अपने मंत्रिपरिषद के गठन पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी के साथ चर्चा की थी उन्होंने अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव हरीश रावत के साथ भी बातचीत की थी. बैठक के बाद चन्नी शुक्रवार लौटे और इस बीच, समझा जा रहा है कि पंजाब कांग्रेस के पूर्व प्रमुख सुनील जाखड़ ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी से मुलाकात की है. अब इस बारे में अटकलें लगाई जा रही है कि जाखड़ को कोई पद दिया जा सकता है.
दरअसल, वह मुख्यमंत्री के तौर पर अमरिंदर सिंह की जगह लेने से चूक गये थे. जाखड़, कांग्रेस पार्टी के विधायक दल के नेता पद की दौड़ में आगे थे. हालांकि अंबिका सोनी सहित पार्टी के नेताओं ने सुझाव दिया कि किसी सिख को राज्य का मुख्यमंत्री बनाया जाना चाहिए. कांग्रेस ने चन्नी को चुना, जो अनुसूचित जाति (एससी) समुदाय से आते हैं.