पठानकोट : शाहपुर कांडी थाने में एक ऐसा मामला सामने आया है जिसमें एक पीड़ित ने पुलिस में शिकायत की है कि उससे एक करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी गई है. रकम नहीं देने पर गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी गई है. इसके बाद पुलिस ने पूरे मामले की पड़ताल शुरू की और चंद घंटों में ही केस को सुलझा लिया. आरोपी और कोई नहीं बल्कि उसका रिश्ते में पोता निकला.
दरअसल पीड़ित को जिस नंबर से कॉल आई थी, पुलिस ने उसकी जांच शुरू कर दी और धमकी देने वाले आरोपी को दबोच लिया. इस संबंध में जब पीड़ित से बात की गई तो उसने बताया कि एक नंबर से रंगदारी मांगी गई थी. मांग एक करोड़ रुपए की थी. नहीं तो गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी गई जिसके बाद उसने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई.