दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

पंजाब : चुनाव से पहले तोहफा, सस्ती हुई बिजली, कर्मचारियों का बढ़ा डीए - सीएम चरणजीत सिंह चन्नी

पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी की अगुआई वाली पंजाब सरकार ने राज्य में बिजली की दरों में प्रति यूनिट तीन रुपये की कटौती की है. इसके अलावा पंजाब सरकार ने राज्य सरकार के कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ते (DA) में 11 फीसदी बढ़ोतरी की भी घोषणा की है.

सीएम चन्नी
सीएम चन्नी

By

Published : Nov 1, 2021, 6:09 PM IST

Updated : Nov 1, 2021, 6:37 PM IST

चंडीगढ़ : सीएम चरणजीत सिंह चन्नी की नेतृत्व वाली पंजाब सरकार ने राज्य में बिजली की दरों में प्रति यूनिट तीन रुपये की कटौती करने की घोषणा की है. चरणजीत सिंह चन्नी ने दावा किया है कि देश में सबसे अब सस्ती बिजली पंजाब में मिलेगी. इसके अलावा पंजाब सरकार ने राज्य सरकार के कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ते (DA) में 11 फीसदी बढ़ोतरी की भी घोषणा की है.

उन्होंने बताया कि पंजाब सरकार ने बिजली की दरों में कटौती को लेकर आज कैबिनेट की बैठक बुलाई थी. सीएम चन्नी ने कहा, हमने सर्वे किया था कि पंजाब के लोगों को 300 यूनिट फ्री बिजली चाहिए या फिर सस्ती बिजली चाहिए. इस पर अधिकतर लोगों ने कहा कि उन्हें सस्ती बिजली चाहिए इसी को ध्यान में रखते हुए हम बिजली दरों में कटौती कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें - पंजाब : सिद्धू की मांग हुई पूरी, एडवोकेट जनरल ने दिया इस्तीफा

सीएम चन्नी ने कहा, 'जीरो से 7 किलोवॉट तक की दरों में तीन रुपये की कटौती की जा रही है. पहले 100 यूनिट तक 4.19 रुपये देने पड़ते थे. अब उसमें प्रति यूनिट तीन रुपये की कमी होगी. 100 यूनिट तक लोगों को 1.19 रुपये प्रति यूनिट ही खर्च करने होंगे. इसी तरह 300 यूनिट तक पहले प्रति यूनिट सात रुपये चार्ज होते थे लेकिन अब चार रुपये प्रति यूनिट चार्ज होंगे.'

Last Updated : Nov 1, 2021, 6:37 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details