चंडीगढ़ : सीएम चरणजीत सिंह चन्नी की नेतृत्व वाली पंजाब सरकार ने राज्य में बिजली की दरों में प्रति यूनिट तीन रुपये की कटौती करने की घोषणा की है. चरणजीत सिंह चन्नी ने दावा किया है कि देश में सबसे अब सस्ती बिजली पंजाब में मिलेगी. इसके अलावा पंजाब सरकार ने राज्य सरकार के कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ते (DA) में 11 फीसदी बढ़ोतरी की भी घोषणा की है.
उन्होंने बताया कि पंजाब सरकार ने बिजली की दरों में कटौती को लेकर आज कैबिनेट की बैठक बुलाई थी. सीएम चन्नी ने कहा, हमने सर्वे किया था कि पंजाब के लोगों को 300 यूनिट फ्री बिजली चाहिए या फिर सस्ती बिजली चाहिए. इस पर अधिकतर लोगों ने कहा कि उन्हें सस्ती बिजली चाहिए इसी को ध्यान में रखते हुए हम बिजली दरों में कटौती कर रहे हैं.