नई दिल्ली: कांग्रेस नेता और पूर्व सांसद नवजोत सिंह सिद्धू ने शुक्रवार को कांग्रेस पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से मुलाकात की और कहा कि विश्वसनीयता का दूसरा नाम खड़गे है. खड़गे से मुलाकात की तस्वीर साझा करते हुए सिद्धू ने ट्वीट किया कि 'कांग्रेस अध्यक्ष से मुलाकात की और उनका आशीर्वाद प्राप्त किया. उनमें सकारात्मक ऊर्जा है और पार्टी के लिए मूल्यवान हैं.'
खड़गे के साथ सिद्धू की मुलाकात के समय कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश भी मौजूद थे. सिद्धू ने कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल से भी मुलाकात की. उन्होंने गुरुवार को पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा से भी मुलाकात की थी. सिद्धू 1988 के एक रोडरेज मामले में करीब 10 महीने की कैद की सजा काटने के बाद शनिवार को पटियाला केंद्रीय कारागार से बाहर आये थे.
इस मुलाकात के दौरान कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने दिवंगत पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह का भी जिक्र किया. नवजोत सिद्धू ने राहुल गांधी के साथ मुलाकात के बाद अपने ट्वीट में लिखा कि 'आज नई दिल्ली में मेरे गुरु राहुल जी और मित्र, दार्शनिक, मार्गदर्शक प्रियंका जी से मुलाकात हुई. आप मुझे जेल भेज सकते हैं, मुझे धमकी दे सकते हैं, मेरे सभी वित्तीय खातों को ब्लॉक कर सकते हैं, लेकिन पंजाब और मेरे नेताओं के प्रति मेरी प्रतिबद्धता एक इंच भी कम नहीं होगी.'