दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Punjab Political News: नवजोत सिद्धू ने दिल्ली में कांग्रेस पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से की मुलाकात - कांग्रेस नेता नवजोत सिद्धू

पंजाब कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू करीब एक साल बाद रोडरेज मामले में जेल से बाहर आ गए हैं और अब वह लगातार राजनीतिक गतिविधियों के लिए एक्शन में हैं. नवजोत सिंह सिद्धू ने अब कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से मुलाकात कर खुशी और उत्साह का इजहार किया है. नवजोत सिद्धू ने ट्वीट कर मल्लिकार्जुन खड़गे से मुलाकात की जानकारी साझा की है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Apr 7, 2023, 8:55 PM IST

नई दिल्ली: कांग्रेस नेता और पूर्व सांसद नवजोत सिंह सिद्धू ने शुक्रवार को कांग्रेस पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से मुलाकात की और कहा कि विश्वसनीयता का दूसरा नाम खड़गे है. खड़गे से मुलाकात की तस्वीर साझा करते हुए सिद्धू ने ट्वीट किया कि 'कांग्रेस अध्यक्ष से मुलाकात की और उनका आशीर्वाद प्राप्त किया. उनमें सकारात्मक ऊर्जा है और पार्टी के लिए मूल्यवान हैं.'

खड़गे के साथ सिद्धू की मुलाकात के समय कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश भी मौजूद थे. सिद्धू ने कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल से भी मुलाकात की. उन्होंने गुरुवार को पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा से भी मुलाकात की थी. सिद्धू 1988 के एक रोडरेज मामले में करीब 10 महीने की कैद की सजा काटने के बाद शनिवार को पटियाला केंद्रीय कारागार से बाहर आये थे.

इस मुलाकात के दौरान कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने दिवंगत पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह का भी जिक्र किया. नवजोत सिद्धू ने राहुल गांधी के साथ मुलाकात के बाद अपने ट्वीट में लिखा कि 'आज नई दिल्ली में मेरे गुरु राहुल जी और मित्र, दार्शनिक, मार्गदर्शक प्रियंका जी से मुलाकात हुई. आप मुझे जेल भेज सकते हैं, मुझे धमकी दे सकते हैं, मेरे सभी वित्तीय खातों को ब्लॉक कर सकते हैं, लेकिन पंजाब और मेरे नेताओं के प्रति मेरी प्रतिबद्धता एक इंच भी कम नहीं होगी.'

पढ़ें:Sidhu with Rahul: जेल से रिहा होने के बाद राहुल से मिले सिद्धू, बोले- एक इंच न पीछे हटे हैं और न हटेंगे

आपको बता दें कि नवजोत सिंह सिद्धू जब से जेल से बाहर आए हैं, तभी से सक्रिय मोड में हैं. मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने केंद्र सरकार और राज्य सरकार पर निशाना साधा. सिद्धू ने केंद्र पर पंजाब में राष्ट्रपति शासन लगाने की साजिश रचने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा था कि पंजाब इस देश की ढाल है, इस ढाल को तोड़ने की कोशिश की जा रही है. इसके साथ ही उन्होंने कानून व्यवस्था और कर्ज के मुद्दे पर मुख्यमंत्री भगवंत मान की आलोचना की और उन्हें अखबार का मुख्यमंत्री बताया.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details