अमृतसर: खालिस्तान समर्थक वारिस पंजाब दे संगठन के अमृतपाल सिंह के करीबी पपलप्रीत सिंह को आज तड़के पंजाब पुलिस अमृतसर एयरपोर्ट ले गई और उसे असम की डिब्रूगढ़ जेल भेज दिया गया है. बता दें कि पपलप्रीत को कल पंजाब पुलिस और दिल्ली पुलिस के संयुक्त अभियान के दौरान अमृतसर के काथू नंगल इलाके से गिरफ्तार किया गया था. इस संबंध में आईजी सुखचैन सिंह गिल ने बताया था कि पपलप्रीत पर एनएसए लगाई गई है और उसे असम की डिब्रूगढ़ जेल भेजा गया है. उसके खिलाफ 6 मामले दर्ज किए जा चुके हैं.
अमृतपाल के साथ साए की तरह रहा पपलप्रीत: आपको बता दें कि पुलिस कार्रवाई के बाद पपलप्रीत सिंह 18 मार्च से अमृतपाल को लेकर फरार हो गया था और पुलिस लगातार अमृतपाल और पपलप्रीत की तलाश कर रही थी. भागने के बाद पपलप्रीत और अमृतपाल को हर बार साथ देखा गया. उनके पटियाला, कुरुक्षेत्र और दिल्ली में इकट्ठा होने के सीसीटीवी फुटेज भी सामने आए थे. इसके अलावा दोनों की एनर्जी ड्रिंक पीते हुए सेल्फी भी वायरल हुई थी. पुलिस सूत्रों के मुताबिक पपलप्रीत ने ही अमृतपाल से सरबत खालसा बुलाने की अपील करने को कहा था और श्री अकाल तख्त के जत्थेदार पर दबाव बनाने की सलाह भी दी थी.
सरेंडर करना चाहता था पपलप्रीत : मीडिया रिपोर्ट्स और पुलिस सूत्रों के मुताबिक पपलप्रीत सिंह अमृतसर में अपने गांव मरडी कलां आकर सरेंडर करना चाहता था, लेकिन इससे पहले ही पंजाब पुलिस और इंटेलिजेंस की टीम ने एक ज्वाइंट ऑपरेशन के तहत उसे गिरफ्तार कर लिया.
पपलप्रीत पर दर्ज हैं कई मामले:पपलप्रीत अमृतसर के हल्का मजीठा के गांव मरडी कलां का रहने वाला है. पपलप्रीत पर कई मामले दर्ज हैं. पुलिस जांच में उसके आईएसआई से संबंध होने की बात सामने आई है. पपलप्रीत के खिलाफ राजद्रोह का मामला भी दर्ज किया है. इसके अलावा चटीविंड थाना अमृतसर में दर्ज मामले में 12 नवंबर 2015 को पपलप्रीत पर भड़काऊ भाषण देने का भी मामला दर्ज किया गया है.
ये भी पढ़ें- Papalpreet Singh Arrested : भगोड़े अमृतपाल सिंह का करीबी पपलप्रीत गिरफ्तार
सरबत खालसा का हिस्सा था पपलप्रीत: पंजाब में शिरोमणि अकाली दल की सरकार के दौरान 2015 में सरबत खालसा को बुलाया गया था. इस सरबत खालसा के आयोजकों में से एक पपलप्रीत सिंह भी शामिल था. बता दें कि पपलप्रीत वारिस 2017 में पंजाब के संगठन में शामिल होने से पहले सिमरनजीत सिंह मान की खालिस्तान समर्थक पार्टी में शामिल हुआ था. इसके अलावा वह अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर लगातार खालिस्तान आंदोलन को बढ़ावा दे रहा था.
मीडिया के सामने आया पपलप्रीत का परिवार:पपलप्रीत की मां पेशे से एक शिक्षिका हैं. उसने मीडिया से बात करते हुए कई अहम खुलासे किए. पपलप्रीत की मां ने कहा कि हमें मीडिया से पता चला कि उनके बेटे को गिरफ्तार कर लिया गया है. परिजनों ने कहा कि अजनाला कांड के बाद से वह घर नहीं आया. पपलप्रीत की मां का कहना है कि पपलप्रीत सिंह ने सिर्फ 12वीं तक पढ़ाई की है. उसके बाद कॉलेज में कोर्स किया. बता दें कि पपलप्रीत अपने गांव में पंचायत सदस्य भी रह चुका हैं.