दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

हरियाणा के शाहबाद में रुका था अमृतपाल सिंह, पंजाब पुलिस ने की पुष्टि, कुरुक्षेत्र से महिला गिरफ्तार - अमृतपाल सिंह ताजा समाचार

अमृतपाल सिंह मामले में गुरुवार को पंजाब पुलिस के आईजी सुखचैन सिंह गिल ने चंडीगढ़ में प्रेस कॉन्फ्रेंस की. उन्होंने इस बात की पुष्टि की है कि अमृतपाल पंजाब से फरार होने के बाद हरियाणा के कुरुक्षेत्र जिले के शाहबाद कस्बे में रुका था.

amritpal singh in haryana
amritpal singh in haryana

By

Published : Mar 23, 2023, 5:59 PM IST

Updated : Mar 23, 2023, 8:19 PM IST

पंजाब पुलिस के आईजी सुखचैन सिंह गिल ने चंडीगढ़ में प्रेस कॉन्फ्रेंस की

चंडीगढ़: खालिस्तानी समर्थक अमृतपाल सिंह पंजाब से फरार होने के बाद हरियाणा के कुरुक्षेत्र जिले में ठहरा था. पंजाब पुलिस के आईजी सुखचैन सिंह गिल ने इसकी पुष्टि की है.

'हरियाणा से हिरासत में एक महिला': अमृतपाल मामले को लेकर गुरुवार को पंजाब पुलिस के आईजी सुखचैन सिंह गिल ने चंडीगढ़ में प्रेस कॉन्फ्रेंस की. उन्होंने बताया कि 19 मार्च को अमृतपाल कुरुक्षेत्र जिले के शाहबाद कस्बे में रुका था. इस मामले में पुलिस ने बलजीत कौर नाम की महिला को हरियाणा से गिरफ्तार किया है. पंजाब पुलिस के मुताबिक बलजीत कौर दो साल से पप्पलप्रीत के संपर्क में थी. पप्पलप्रीत अमृतपाल का करीबी है.

पंजाब पुलिस के आईजी का कहना है कि, इसको लेकर एक सीसीटीवी फुटेज पुलिस के हाथ लगी है. जिसमें एक व्यक्ति छतरी के साथ नजर आ रहा है. उसके चलने के अंदाज से लग रहा है कि वह अमृतपाल सिंह ही है. वह महिला के यहां ठहरने के बाद यहां से निकला है. उन्होंने कहा कि जिस तरह से पुलिस उसे गिरफ्तार करने में जुटी है, उससे ऐसा लग रहा है कि अमृतपाल सिंह को जल्द ही गरिफ्तार कर लिया जाएगा.

207 लोग हिरासत में 30 गिरफ्तार: पंजाब पुलिस के आईजी सुखचैन सिंह गिल ने बताया कि अभी तक हमने 207 लोगों को हिरासत में लिया है. इसके अलावा 30 लोगों को गिरफ्तार किया जाएगा. बाकी पर निरोधात्मक कार्रवाई की जाएगी. आईजी ने कहा कि निर्दोष को जल्द से जल्द रिहा कर दिया जाएगा. जालंधर पुलिस द्वारा अमृतपाल के रूट पर नजर रखी जा रही है. पता चला है कि पिछली बार वो शेखपुरा गुरुद्वारे में रुका था.

'निर्दोष को नहीं किया जाएगा प्रताड़ित': इस दौरान उन्होंने कहा कि पंजाब राज्य में कानून व्यवस्था की स्थिति नियंत्रण में है. सीएम भगवंत मान ने निर्देश दिया है कि किसी भी आम आदमी को परेशान नहीं किया जाएगा. उन्होंने कहा कि अमृतपाल से जुड़े लोगों पर कार्रवाई की जा रही है. अगर कोई निर्दोष पाया गया, तो उसे प्रताड़ित नहीं किया जाएगा.

ये भी पढ़ें- हरियाणा में 4 दिन रहा था अमृतपाल सिंह! महिला समेत दो गिरफ्तार, उत्तराखंड के रास्ते नेपाल भागने की आशंका

हरियाणा में ठहरा रहा था अमृतपाल: बता दें कि अमृतपाल पंजाब से फरार होने के बाद हरियाणा में रहा था. कुरुक्षेत्र जिले के शाहबाद कस्बे की सिद्धार्थ कॉलोनी में 19 से 20 मार्च तक ठहरा था. इस मामले में हरियाणा सीआईए पुलिस ने महिला को हिरासत में लिया था. जिसे हरियाणा पुलिस ने पंजाब पुलिस को सौंप दिया. पंजाब पुलिस ने महिला को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है. सूत्रों के मुताबिक अमृतपाल यमुनानगर जिले होता हुआ उत्तराखंड जा सकता है. जिसके बाद वो वहां से नेपाल भागने की फिराक में है. इस सूचना पर उत्तराखंड पुलिस को भी अलर्ट कर दिया गया है.

Last Updated : Mar 23, 2023, 8:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details