लुधियाना: हाल ही में लुधियाना में साहनेवाल हाईवे पर गुरुद्वारा रेडू साहिब से 3 संदिग्धों को हिरासत में लिया गया था, लेकिन इस बात की पुष्टि गुरुद्वारा साहिब में मौजूद अटेंडेंट या पुलिस ने नहीं की. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, माना जा रहा है कि जिस समय तीनों संदिग्धों को गिरफ्तार किया गया था, उस समय गिरफ्तार तीन संदिग्धों में जोगा सिंह भी था. गिरफ्तार आरोपी जोगा सिंह अमृतपाल का करीबी बताया जा रहा है और उससे अमृतपाल के बारे में कई अहम खुलासे होने की उम्मीद जताई जा रही है. बता दें कि लुधियाना पुलिस ने साफ कर दिया है कि शायद जोगा सिंह का वीडियो वायरल होने के बाद उसे चंडीगढ़ काउंटर इंटेलिजेंस टीम ने गिरफ्तार किया था, लुधियाना पुलिस ने नहीं.
गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी: दूसरी ओर पंजाब पुलिस अमृतपाल की गिरफ्तारी को लेकर लगातार सर्च ऑपरेशन चला रही है. बावजूद इसके अमृतपाल अपने वीडियो जारी कर पंजाब पुलिस को खुली चुनौती देता नजर आ रहा है. पंजाब पुलिस को अंदेशा है कि अमृतपाल पंजाब के किसी धार्मिक स्थल में छिपा हो सकता है, जिसके बाद पंजाब पुलिस भी राज्य के अलग-अलग जिलों में बनाए गए कैंपों में उसकी तलाश कर रही है. इसके साथ ही पंजाब पुलिस द्वारा तलाशी अभियान चलाया जा रहा है और हर उस जगह पर उसकी तलाश की जा रही है, जहां उसके छिपे होने की आशंका है. बठिंडा में खास तलाशी अभियान चलाया जा रहा है. इसके साथ ही जहां-जहां से अमृतपाल की गाड़ियां बरामद हुई हैं, उसकी तलाश के लिए आसपास के सभी कैंपों में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है. पंजाब पुलिस इस हफ्ते सर्च ऑपरेशन के लिए ड्रोन की भी मदद ले रही है.