दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

पंजाब के अमृतसर में बीएसएफ महिला कर्मियों ने पाकिस्तान का ड्रोन मार गिराया

बीएसएफ के एक महिला दस्ते ने पाकिस्तान से पंजाब के अमृतसर जिले की सीमा में दाखिल हुए एक ड्रोन को मार गिराया. यह ड्रोन 3.1 किलोग्राम नशीले पदार्थ के साथ भारतीय सीमा घुसा था. इस तरह सीमा पार से मादक द्रव्य की तस्करी की साजिश नाकाम कर दी गई.

Pakistani drone shot down by BSF personnel on the border
सीमा पर बीएसएफ जवानों ने पाकिस्तानी ड्रोन को मार गिराया

By

Published : Nov 29, 2022, 8:02 AM IST

Updated : Nov 29, 2022, 5:25 PM IST

अमृतसर: सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के एक महिला दस्ते ने 3.1 किलोग्राम नशीले पदार्थ के साथ पाकिस्तान से पंजाब के अमृतसर जिले की सीमा में दाखिल हुए एक ड्रोन को मार गिराया और सीमा पार से मादक द्रव्य की तस्करी की साजिश नाकाम कर दी. अधिकारियों ने मंगलवार को बताया कि बीएसएफ कर्मियों ने सोमवार रात को अमृतसर शहर से करीब 40 किलोमीटर उत्तर में चाहरपुर गांव के पास भारतीय क्षेत्र में ड्रोन को घुसते देखा.

उन्होंने बताया कि 73 बटालियन की दो महिला कांस्टेबल ने ड्रोन पर 25 गोलियां दागीं और उसे रात 11 बजकर पांच मिनट पर मार गिराया. उन्होंने बताया कि तलाश अभियान के दौरान बीएसएफ को छह रोटर (पंख) वाला मानवरहित यान 'हेक्साकॉप्टर' आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त स्थिति में मिला. उन्होंने बताया कि 18 किलोग्राम वजनी ड्रोन में 3.11 किलोग्राम नशीला पदार्थ रखा था, जिसे उसके नीचे सफेद रंग की एक पॉलिथीन में लपेटकर रखा गया था.

बल के एक प्रवक्ता ने कहा, 'बीएसएफ के सतर्क कर्मी एक ड्रोन को पकड़ने और तस्करी की कोशिश को नाकाम करने में फिर सफल रहे. ड्रोन को महिला कर्मियों ने मार गिराया.' एक अधिकारी ने बताया कि इस बीच, सोमवार देर रात 10 बजकर 57 मिनट पर वडई चीमा सीमा चौकी पर एक और ड्रोन दिखा. उन्होंने बताया कि बीएसएफ के बलों ने मानरहित यान पर गोलियां चलाईं, जिसके बाद वह पाकिस्तान की सीमा में लौट गया. इससे पहले बीएसएफ ने पिछले शुक्रवार भी अमृतसर में अंतरराष्ट्रीय सीमा के निकट एक पाकिस्तानी ड्रोन को मार गिराया था. (पीटीआई-भाषा)

Last Updated : Nov 29, 2022, 5:25 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details