फाजिल्का: पंजाब के फाजिल्का में ढाई करोड़ की लाटरी जीतने वाला शख्स सामने आ गया है. दरअसल, एक शख्स ने फाजिल्का के एक लॉटरी दुकान से कुछ लॉटरी के टिकट खरीदे थे. जब लॉटरी के परिणाम जारी हुए तो उस शख्स ने जो टिकट खरीदे थे ईनाम उसी को मिला. लेकिन लॉटरी बेचने वाले दिन दुकानदार ने ग्राहक का फोन नबंर या पता नोट नहीं किया था. दुकानदार को जब पता चला कि ईनाम जीतने वाले टिकट की बिक्री उसी दुकान से हुई है तो उसने विजेता की खोज करनी शुरू की. अब कई दिनों बाद लॉटरी का विजेता सामने आया है.
पढ़ें : Punjab Lottery News: पंजाब में ढाई करोड़ की लॉटरी जीतने वाले को ढूंढ रहा दुकानदार
फाजिल्का के रामकोट गांव के रहने वाले किसान भाला राम को यह पुरस्कार मिला है. उन्होंने बताया कि लॉटरी के टिकट लेने के बाद वह अपने गांव चले गये थे. जहां उनके भाई की मौत कुछ दिन पहले हो गई थी. भाला राम ने बताया कि वह कई दशकों से लॉटरी का टिकट खरीद रहे हैं. पिछले साल उन्हें 9 हजार का इनाम निकला था. भला राम ने बताया कि उनका परिवार खेती करके परिवार का भरण-पोषण करते हैं.