चंडीगढ़ :पंजाब में भारी बारिश के कारण फसलों को काफी नुकसान पहुंचा है. राज्य सरकार ने प्रभावित किसानों को राहत देने की कवायद शुरू कर दी है. पंजाब के उपमुख्यमंत्री ओपी सोनी ने रविवार को कहा कि सरकार जल्द ही उन किसानों को मुआवजा जारी करेगी, जिनकी फसलें बारिश से बर्बाद हो गई हैं.
अधिकारियों ने रविवार को कहा कि पंजाब के कई हिस्सों में भारी बारिश से विशेष रूप से बासमती धान की फसलों को नुकसान पहुंचने की संभावना है. उन्होंने कहा कि बारिश के कारण धान की कटाई में भी देरी हो सकती है.
बता दें, पंजाब और हरियाणा के कई हिस्सों में रविवार को भारी बारिश हुई, जिससे कई जगहों पर किसानों की खड़ी फसलें बर्बाद हो गई हैं. पंजाब में शनिवार को कुछ जगहों पर बारिश और ओलावृष्टि हुई थी.