चंडीगढ़ : पंजाब सरकार (Punjab Govt.) ने सूबे में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया गया है. सरकार की तरफ से नए डीजीपी की नियुक्ति की गई है. पंजाब सरकार ने आईपीएस इकबाल प्रीत सिंह सहोता (Iqbal Preet Singh Sahota) को हटाकर विजिलैंस चीफ सिद्धार्थ चट्टोपध्याय (Siddharth Chattopadhyay) को पंजाब का नया डीजीपी नियुक्त (new DGP appointed in punjab) किया है.
इकबाल प्रीत की जगह अब चट्टोपध्याय तब तक पंजाब पुलिस के डीजीपी का कार्यभार संभालेंगे, जब तक UPSC पैनल नाम फाइनल कर नहीं भेज देगी. वहीं, चट्टोपध्याय डीजीपी पद संभालने के साथ विजिलेंस ब्यूरो के मुख्य निदेशक का पद भी देखेंगे. जबकि सहोता अब जालंधर में पंजाब आर्म्ड पुलिस के डीजीपी (Punjab Armed Police DGP Sahota) का पद संभालेंगे.
नहीं चलने दी चन्नी की
इकबाल प्रीत सिंह सहोता को पंजाब के मुख्यमंत्री (Punjab CM) चरणजीत सिंह चन्नी (Charanjeet Singh Channi) का करीबी माना जाता है, इसलिए नवजोत सिंह सिद्धू के काफी दबाव डाले जाने के बावजूद सहोता अपने पद पर बने हुए थे. सहोता के कार्यवाहक डीजीपी बनाए जाने के बाद से सीएम चन्नी और सिद्धू के बीच अनबन खत्म होने का नाम नहीं ले रही थी. माना जा रहा है कि यह बदलाव सिद्धू के दबाव में हुआ है.