चंडीगढ़/नई दिल्ली:किसानों को राहत देते हुए पंजाब सरकार ने मुआवजा राशि में 25 प्रतिशत वृद्धि का ऐलान किया है. रविवार को मोगा, श्री मुक्तसर साहिब, बठिंडा और पटियाला के गांवों का दौरा करने के बाद मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि अगर फसल का नुकसान 75 प्रतिशत से अधिक होता है तो सरकार 15,000 रुपए प्रति एकड़ के हिसाब से मुआवजा देगी. उन्होंने कहा कि यदि नुकसान 33 से 75 प्रतिशत तक होता है तो 6,750 रुपए प्रति एकड़ के हिसाब से मिलेगा. प्राकृतिक आपदा से किसानों को बचाने की बात कहते हुए CM ने कहा कि पंजाब सरकार फ़सल बीमा योजना लाएगी.
भगवंत मान ने कहा कि मजदूरों को 10 प्रतिशत मुआवज़ा दिया जाएगा, जिससे उनको कोई वित्तीय मुश्किल पेश न आए. पूरे मकान के नुकसान के मुआवजे के तौर पर 95100 रुपए दिए जाएंगे, जबकि घरों के मामूली नुकसान के लिए 5200 रुपए दिए जाएंगे. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की फसल बीमा योजना केवल कागजों तक ही सीमित रह गई थी. राज्य सरकार की योजना से असली राहत मिलेगी. अफसोस जताते हुए कहा कि आज-कल 20 मिनट की ओलावृष्टि किसानों के चेहरों पर मुसीबत ला देती है, परन्तु यह योजना उनकी हितों की रक्षा करेगी.
किसानों का नहीं छोड़ेंगे साथः मुख्यमंत्री ने आश्वासन देते हुए कहा कि इस मुश्किल घड़ी में किसानों के साथ हैं. उनके कल्याण के लिए कोई कसर बाकी नहीं छोड़ी जाएगी. पंजाब सरकार किसानों और खेत मज़दूरों के कल्याण के लिए हमेशा वचनबद्ध है और रहेगी. आम आदमी सरकार हमेशा ही किसानों और उनके हकों की हिमायती रही है. सरकार ने किसानों के हितों की रक्षा के लिए कई कदम उठाए हैं. भगवंत मान ने कहा कि वह उन बहुसंख्यक किसानों की पीड़ा और दर्द को अच्छी तरह से समझते हैं.
यह भी पढ़ेंः राहुल गांधी मुद्दे पर अभूतपूर्व विपक्षी एकजुटता सामने आई : शशि थरूर