चंडीगढ़ :कोरोना महामारी से निपटने के तरीकों पर सवाल खड़े करते हुए राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर निशाना साधा. पंजाब विधानसभा चुनाव 2022 के लिए पंथाना के बस्सी में कांग्रेस की चुनावी जनसभा में राहुल गांधी ने कहा कि कोरोना संकट के प्रति उन्होंने आगाह किया था, लेकिन भाजपा के लोगों ने उनका मजाक बनाया. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी और बीजेपी के लोगों ने कहा कि राहुल गांधी लोगों को डराने का काम कर रहा है. उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी के पीछे किसानों की शक्ति नहीं है. उन्होंने कहा कि देश के किसान कोरोना और कड़ाके की ठंड में बाहर खड़े थे.
राहुल ने कहा कि अगर नरेंद्र मोदी के पीछे किसानों की शक्ति होती तो किसानों को सड़कों पर नहीं उतरना पड़ता. उन्होंने कहा कि अगर मोदी के पीछे किसान नहीं है तो वही होंगे जिन्हें तीन काले कानून का फायदा मिल रही है. उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी के पीछे दो-तीन अरबपतियों की छुपी हुई है. उन्होंने आम आदमी पार्टी पर हमला किया और कहा कांग्रेस पार्टी का कोई भी नेता आतंकवादी के घर नहीं जा सकता. जनसभा से मुखातिब राहुल ने कहा, याद रखिए, ताकत अपना चेहरा नहीं दिखाती.
आम आदमी पार्टी के संस्थापक सदस्यों में शामिल रहे कुमार विश्वास के बयान का जिक्र कर राहुल ने पूछा, केजरीवाल को जवाब देना चाहिए कि विश्वास की बातें सच हैं या झूठ. उन्होंने कहा कि केजरीवाल इसलिए खामोश हैं क्योंकि विश्वास सच बोल रहे हैं. उन्होंने जनता से कहा कि आप और बीजेपी के पीछे छिपी ताकतों को पहचानना जरूरी है.
क्या है पूरा मामला, विश्वास का रूख
कुमार विश्वास ने गुरुवार को फिर कहा कि वह अपने बयान पर कायम हैं. उन्होंने केजरीवाल का नाम लिए बिना कहा कि अगर आम आदमी पार्टी को लगता है कि कुमार विश्वास झूठ बोल रहा है, तो वे अपने 'आका' (केजरीवाल) को भेजें. विश्वास ने कहा कि उन्हें किसी मानहानि या कानूनी कार्रवाई का डर नहीं है. पंजाब विधानसभा चुनाव के समय केजरीवाल और खालिस्तान से जुड़े सनसनीखेज दावे पर विश्वास ने कहा, मैंने जो कहा है, वो सच है, चुनाव की टाइमिंग से इसका कोई लेनादेना नहीं. मुझसे सवाल ऐसे समय किये गए जब चुनाव चल रहे हैं. अपने दावों के समर्थन में कुमार विश्वास ने तल्ख अंदाज में कहा कि कुछ सांपों का इलाज खास सपेरों के पास ही होता है.