पटियाला : बढ़ती महंगाई के खिलाफ कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने अलग ढंग से विरोध जताया. पंजाब कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने पटियाला की व्यस्त सड़कों पर कई क्षेत्रों में हाथी की सवारी की. वह जिस हाथी पर बैठे थे उस पर सफेद रंग का एक बैनर लिपटा था. इस दौरान उनके साथ चल रहे कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कीमतों में वृद्धि का विरोध करने के नारे लिखी तख्तियां ले रखी थीं.
दरअसल केंद्र को आवश्यक वस्तुओं की कीमतों में भारी वृद्धि के लिए विपक्षी दलों और यहां तक कि आम जनता से व्यापक आलोचना का सामना करना पड़ रहा है. विशेष रूप से पेट्रोल-डीजल, रसोई गैस और खाद्य तेल के दाम आसमान छू रहे हैं. मीडिया से बात करते हुए क्रिकेटर से नेता बने सिद्धू ने कहा कि 'कीमतें हाथी जितनी बड़ी दर से बढ़ रही हैं. सरसों के तेल की कीमत ₹75 से 190, दालें ₹80 से 130 हो गई हैं. लोग इस दर पर चिकन खरीद सकते हैं. चिकन और दाल अब समान हो गए हैं. यह गरीब, मध्यम वर्ग, किसानों को प्रभावित करता है.