चंडीगढ़ : पंजाब में स्थानीय निकाय चुनाव के परिणाम आने के बाद पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष सुनील जाखड़ ने प्रेस वार्ता कर कहा कि लगभग सभी नगर निगम और मार्जन नगर काउंसिल और नगर पंचायतों में कांग्रेस ने जीत हासिल की है.
इसके साथ ही जाखड़ ने कहा कि 2022 के विधानसभा चुनाव को लेकर '2022 के लिए कैप्टन' कैंपेन की शुरुआत की गई है. उन्होंने कहा कि 2022 के विधानसभा में अमरिंदर सिंह कांग्रेस की तरफ से मुख्यमंत्री चेहरा होंगे और उनकी अगुआई में ही चुनाव लड़े जाएंगे.
जाखड़ ने आम आदमी पार्टी के पंजाब अध्यक्ष भगवंत मान और अकाली दल के प्रधान सुखबीर सिंह बादल पर भी निशाना साधा और कहा कि अकाली दल और भाजपा की आज भी अंदर खाने में गठजोड़ है. वहीं आम आदमी पार्टी पंजाब में बिल्कुल खत्म हो चुकी है और कांग्रेस के सामने कोई भी विपक्ष नहीं है.
यह भी पढ़ें-पंजाब के स्थानीय निकाय चुनाव: वोटों की गिनती जारी
उन्होंने कहा कि पंजाब के लोगों ने कैप्टन अमरिंदर सिंह को आने वाले मुख्यमंत्री के तौर पर मुहर लगा दी है और लोगों ने यह भी साफ कर दिया है कि भाजपा, अकाली दल और आम आदमी पार्टी की लोगों को बांटने की राजनीति पंजाब में नहीं चलेगी. लोग पंजाब में आतंक का माहौल दोबारा नहीं देखना चाहते हैं. इसलिए कांग्रेस के ऊपर लोगों ने विश्वास जताया है.