नई दिल्ली: पंजाब कांग्रेस में गुटबाजी को हल करने के लिए गठित कांग्रेस के तीन सदस्यीय पैनल ने आज सुबह पार्टी के नेता राहुल गांधी से मुलाकात की. उन्हें पंजाब कांग्रेस की स्थिति से अवगत कराया.
कांग्रेस की पंजाब इकाई में कलह को दूर करने के मकसद से गठित तीन सदस्यीय समिति ने बृहस्पतिवार 10 जून को अपनी रिपोर्ट पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी को सौंप दी थी. पार्टी सूत्रों ने बताया कि राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की अध्यक्षता वाली इस समिति ने सोनिया को अपनी रिपोर्ट सौंप दी है.
पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह और नवजोत सिंह सिद्धू के बीच चल रहे विवाद को सुलझाने के लिए कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने तीन सदस्यीय समिति का गठन किया था, जो जून के पहले सप्ताह में पीसीसी प्रमुख और पार्टी विधायकों संग मुलाकात करेगी.
पढ़ें-कांग्रेस की समिति ने सोनिया को रिपोर्ट सौंपी, जल्द तय होगा पंजाब में सुलह का फार्मूला
समिति ने इस विवाद को गृह कलेश बताते हुए कहा, उन्हें विधानसभा चुनाव से पहले एक संयुक्त मोर्चा बनाने का काम दिया गया है और पार्टी सदस्यों के बीच के झगड़े को हल करना उसी कवायद का एक हिस्सा है.